TRENDING TAGS :
VIDEO: सिपाही ने साथी की जान ली, दो को घायल कर खुद भी की खुदकुशी
बुलंदशहर/मुजफ्फरनगरः पुलिस लाइन में सोमवार देर शाम एक कॉन्सटेबल ने गुस्से में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे एक कॉन्सटेबल की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गोली लगने से घायल हैं। आरोपी कॉन्सटेबल ने बाद में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस बीच, आरोपी सिपाही की पत्नी और पिता का कहना है कि उन्हें किसी दिक्कत या परेशानी के बारे में पता नहीं है। बता दें कि सौरभ के दो बच्चे हैं। उसने सोमवार शाम को ही बच्चों से बात की थी और कहा था कि मंगलवार को छुट्टी पर वह घर पहुंच रहा है।
क्या है मामला?
2005 बैच का कॉन्सटेबल सौरभ त्यागी बुलंदशहर पुलिस लाइन में बतौर क्वार्टर गार्ड तैनात था। सोमवार देर शाम उसने किसी बात से नाराज होकर अपनी सरकारी रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दो गोलियां आरआई के मुंशी और एटा के रहने वाले मनोज यादव को लगीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सौरभ ने एचसीपी चंद्रपाल और मनवीर को भी गोली मार दी। दोनों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें नोएडा रेफर किया गया।
हत्यारे कॉन्सटेबल ने भी की खुदकुशी
मनोज, चंद्रपाल और मनवीर को गोली मारने के बाद सौरभ रायफल के साथ पुलिस लाइन के मैदान की ओर भाग खड़ा हुआ। अफसरों और बाकी पुलिसकर्मियों ने उसे घेरा। जो भी उसकी ओर बढ़ता, सौरभ अपने रायफल से गोली मारने की धमकी देता। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी अनीस अंसारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाउडस्पीकर लेकर सौरभ को समझाने की कोशिश की। उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन सौरभ ने उनकी बात भी नहीं मानी। उसे 45 मिनट तक काबू करने की कोशिश की गई। बाद में सौरभ ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
मौके पर मौजूद पुलिस
हाल ही में फिर आया था बुलंदशहर
सौरभ त्यागी के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले गलत हरकतों की वजह से बुलंदशहर पुलिस लाइन से तबादला कर दिया गया था। तीन दिन पहले ही उसे बुलंदशहर में फिर तैनात किया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर मेरठ जोन के आईजी सुजीत पांडेय भी बुलंदशहर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सौरभ ने किस वजह से वारदात की, इसकी जांच की जा रही है।
आरोपी सौरभ त्यागी के पिता (बाएं) और पत्नी
परिवार ने पूछताछ में क्या कहा?
इस बीच, मुजफ्फरनगर के जनकपुरी इलाके में सौरभ के घर सोमवार देर रात पुलिस टीम पहुंची। वहां सौरभ की पत्नी और पिता से पूछताछ की गई। सौरभ की पत्नी के मुताबिक उसने कहा था कि छुट्टी मिल गई है और कल घर आऊंगा। उनके मुताबिक शाम को बच्चों से भी सौरभ ने बात की थी। वहीं, सौरभ के पिता मुनेश त्यागी के मुताबिक सौरभ ही बता सकता था कि उसे किस बात को लेकर परेशानी थी। मुनीष के मुताबिक उसने कभी इस बारे में कोई बात नहीं की।