×

होली और जुमे की नमाज साथ-साथ, डीजीपी का सुरक्षा को लेकर अलर्ट

Rishi
Published on: 27 Feb 2018 10:14 PM IST
होली और जुमे की नमाज साथ-साथ, डीजीपी का सुरक्षा को लेकर अलर्ट
X

लखनऊ : होली के मद्देनजर यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने सभी जिलों के कप्तानों को अलर्ट किया है। इस बार जुमे के दिन ही रंग खेला जाएगा, डीजीपी ने नमाज होने के कारण विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अतिसंवेदनशील और संवेदनशील 35 जिलों को डीजीपी मुख्यालय से पर्याप्त पीएसी के साथ आठ कंपनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिया जा रहा है।

डीआईजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने बताया, जिले के कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं कि होली के मौके पर कोई नई परम्परा न शुरू होने दी जाए। होलिका रखने को लेकर कोई विवाद है, तो उसका समाधान जल्द किया जाए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं। जीआरपी भी अलर्ट पर है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story