×

Uttar Pradesh Election 2022: काशी से सपा का चुनावी शंखनाद, 'खेला होईब' का दिया नारा

Uttar Pradesh Election 2022: वाराणसी में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी ने अपने घर पर सपा के चुनाव चिह्न साइकिल के साथ 'खेला होईब' का नारा लिखा है.

Ashutosh Singh
Report Ashutosh SinghPublished By Chitra Singh
Published on: 24 Jun 2021 6:26 PM IST
Uttar Pradesh Election 2022: काशी से सपा का चुनावी शंखनाद, खेला होईब का दिया नारा
X

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की सियासी बिसात बिछने लगी है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. पश्चिम बंगाल की तर्ज पर अब यूपी में भी नारे गढ़े जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी (Abdul Samad Ansari) ने अपने घर पर सपा के चुनाव चिह्न साइकिल के साथ 'खेला होईब' का नारा लिखा है. इसे लेकर अब सियासत गर्म हो गई है.

पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान 'खेला होबे' नारे की खूब चर्चा थी. बीजेपी का जवाब देने के लिए टीएमसी (TMC) ने इस नारे को उछाला थी. चुनाव के दौरान पार्टी को फायदा भी हुआ था. शायद यही कारण है कि अब समाजवादी पार्टी के नेता भी टीएमसी की राह चलते हुए खेला होबे नारे का भोजपुरी वर्जन गढ़ दिया है. शहर के चौकाघाट इलाके में एसपी नेता के घर के दीवार पर लिखे इस नारे की चर्चा शहरभर में है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर पार्टी के लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. पूर्व विधायक के घर के पास गुजरने वाले राहगीरों की नजर भी इस नारे पर पढ़ने के साथ कुछ पल के लिए थम जा रही है.

अब्दुल समद अंसारी का घर

सपा के पूर्व विधायक ने दिया नारा

एसपी नेता अब्दुल समद अंसारी ने बताया कि उन्होंने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से पत्र लिखकर ये मांग भी की है कि पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों पर ये नारा लिखवाया जाए, जिससे उनमें उत्साह का माहौल बने और 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में साइकिल की वापसी हो. दरअसल उत्तर प्रदेश में सियासत तेज होने लगी है. समाजवादी पार्टी चुनाव में बीजेपी पर हमलावार हो गईं है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने पिछले दिनों बयान देते हुए दावा किया था कि बीजेपी 40 से 50 सीट पर सिमट जाएगी.

देखें वीडियो...




Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story