×

यूपी में बाढ का कहर, 1217 गांव डूबे, 15 लाख लोग प्रभावित

Rishi
Published on: 19 Aug 2017 3:31 PM IST
यूपी में बाढ का कहर, 1217 गांव डूबे, 15 लाख लोग प्रभावित
X

लखनऊ। यूपी में बाढ का कहर जारी है। बाढ से अब तक 22 जिलों के 2013 गांव बाढ से प्रभावित हुए हैं। इनमें से 1217 गांव पानी में डूब गए हैं। 15 लाख लोग बाढ की चपेट मे हैं। बाढ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी तबाही मचायी है। जबकि पश्चिमी यूपी में लोग बारिश के इंतजार मे हैं। देखा जाए तो प्रदेश के ​एक हिस्से में बाढ आ रही है तो दूसरी छोर पर सूखे जैसे हालात हैं। इस समय गोरखपुर-बस्ती मंडल में बाढ कहर बरपा रहा है।

हैरानी की बात यह है कि जब बाढ के हालात सीएम के गृह जनपद गोरखपुर में ज्यादा बिगड़ने लगें तो यूपी का आपदा प्रबंधन विभाग भी बेबस नजर आ रहा है। वैसे तो अधिकारी कहते हैं कि बाढ की दैनिक बुलेटिन जारी हो रही है। पर जब बाढ से हालात ज्यादा खराब हुएं तो आपदा प्रबंधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (rahat.up.nic.in) पर दैनिक बुलेटिन अपडेट नहीं हुआ है। अभी भी पुराने आंकड़े ही दर्शाए जा रहे हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 9.48 करोड़ रूपये मूल्य की फसल हानि हुई है।

1.31 लाख हेक्टेयर बोई गयी फसल बाढ से प्रभावित हुई है।

1.50 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि प्रभावित।

बाढ से अब तक कुल 36 मौतें हो चुकी हैं।

दो व्यक्ति लापता हैं। हालात से निपटने के लिए कुशीनगर, महाराजगंज और गोरखपुर में सेना की मदद ली गई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story