TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Global Investors Summit 2023: 15 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, MSME में 82 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

Global Investors Summit 2023: समिट से पहले अभी तक कुल 7 हजार एमओयू हुए हैं। जिसमे से 5 हजार से अधिक एमओयू एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा किए किए गए हैं।

Anant kumar shukla
Published on: 15 Jan 2023 4:07 PM IST
Uttar Pradesh Global Summit investment proposals
X

Uttar Pradesh Global Summit investment proposals (Social Media)

Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इनवेस्टर समिट से पहले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के क्षेत्र में अभी तक 82 हजार करोंड़ से भी ज्यादा के निवेश किए जा चुके हैं। जिसमे से सरकार ने 70 हजार करोंड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट के लिए समझौता ज्ञापन साइन कर लिया है। इस योजना के जमिन पर उतरते ही प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से करीब 15 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। समिट से पहले अभी तक कुल 7 हजार एमओयू हुए हैं। जिसमे से 5 हजार से अधिक एमओयू एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा किए किए गए हैं।

300 से अधिक प्रस्तावों पर चल रही है चर्चा

जानकारी के अनुसार समिट से पहले एमएसएमई द्वारा 300 से अधिक निवेश प्रस्तावों को एमओयू तक लाने का प्रयास चल रहा है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में निवेश के लिए सम्मेलन आयोजित किए जाएगें।

15 फिसदी एमओयू 25 से 50 करोंड़ तक

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी तक एमएसएमई के अंतर्गत जो एमओयू सरकार को प्राप्त हुए 25 से 50 करोंड़ के बीच था। 13 फिसदी एमओयू की कास्ट 10 से 25 करोंड़ के बीच है। 30 फिसदी एमओयू 5 से 10 करोंड़ क बीच है। जबकि 42 फिसदी एमओयू 5 करोंड़ से कम की है। सरकार को प्रदेश के सभी 75 जिलों से एमओयू प्राप्त हुए हैं। गाजियाबाद से सबसे अधिक 10 हजार करोड़ का एमओयू प्राप्त हुए हैं।

सबसे अधिक एमओयू वाले 10 जिले

गाजियाबाद- 9080 करोंड़

मुरादाबाद- 7815 करोंड़

गौतमबुद्ध नगर- 5821 करोंड़

मेरठ- 4775 करोंड़

कानपुर देहात- 4229 करोंड़

वाराणस- 3191 करोंड़

अलीगढ़- 2768 करोंड़

लखनऊ- 2760 करोंड़

हापुड़- 2310 करोंड़

बुलंदशहर- 1933 करोंड़

(ये सभी आंकड़े 10 जनवरी तक के हैं।)



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story