×

अब बनेगा समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, उतर सकेगा फाइटर प्लेन भी

Newstrack
Published on: 20 Jan 2016 11:30 AM GMT
अब बनेगा समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, उतर सकेगा फाइटर प्लेन भी
X

आगरा: लखनऊ एक्सप्रेस वे को मिली सफलता के बाद उत्तर प्रदेश सरकार समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन को दो बार सफलतापूर्वक उतराने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भी फाइटर प्लेन उतारने की तैयारी की जा रही है।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक नवनीत सहगल के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की तर्ज पर ही समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भी फाइटर प्लेन उतारने की सुविधा दी जाएगी। ये एक्सप्रेस वे 10 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाज़ीपुर और बलिया से होकर गुजरेगा। इसकी लम्बाई 348.10 किमी. और चौड़ाई 120 मीटर होगी।

ये होगी एक्सप्रेस वे की खासियत

* लखनऊ-बलिया की यात्रा सिर्फ 4.30 घंटे में पूरी हो सकेगी।

* एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन आराम से उड़ान भर और उतर सकेंगे।

* प्लेन की पार्किंग के लिए भी समुचित व्यवस्था होगी।

* भारत भी उन देशों में शुमार होगा, जहां एक्सप्रेस वे से टेकऑफ और लैंडिंग हो सकेगी।

* फोल्डेबल डिवाडर और रनवे लाइट्स भी होंगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story