×

UP GOVT ने कैराना में सभी यात्राओं पर लगाया बैन, धारा 144 लागू

Newstrack
Published on: 17 Jun 2016 10:39 AM IST
UP GOVT ने कैराना में सभी यात्राओं पर लगाया बैन, धारा 144 लागू
X

कैराना/लखनऊः पश्चिमी यूपी में साम्‍प्रदायिक तनाव के चलते अखिलेश सरकार ने सभी तरह की यात्राओं पर बैन लगा दिया है। बिगड़ते माहौल को देखते हुए क‍ैराना को छावनी में तब्दील कर दिया गया हैं। साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें... VIDEO: BJP MLA संगीत सोम ने किया ऐलान, रोक दी निर्भय यात्रा

यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने लखनऊ में newztrack से बातचीत में बताया कि किसी को भी ऐसे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसीलिए पश्चिम यूपी में सभी प्रकार की यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

संगीत सोम ने क्या कहा था?

-संगीत सोम ने newztrack.com से कहा था कि हुकुम सिंह वरिष्ठ नेता हैं वह जो कहेंगे वह हम करेंगे।

-विधायक ने यह भी कहा कि मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों कहा, मैं हुकुम सिंह जी का बड़ा सम्‍मान करता हूं।

-हम वहां दंगा करने नहीं, पलायन करने वाले हिंदुओं को भरोसा दिलाने जा रहे हैं।

-मैं हर हाल में वहां जाऊंगा। राज्य सरकार भी मुझे वहां जाने से रोकना चाहती है, लेकिन हम हिंदुओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

क्‍या है मामला

-कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन के मुद्दे पर बीजेपी विधायक संगीत सोम आज 'निर्भय यात्रा निकाल रहे हैं।

-बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने उन्‍हें यात्रा न निकालने की सलाह की सलाह दी थी

-लेकिन संगीत सोम ने उनकी बात न मानते हुए शुक्रवार को सरधना से कैराना तक 42 किलोमीटर की निर्भय यात्रा शुरू कर चुके हैं।

-हालांकि, प्रशासन ने 'निर्भय यात्रा' समेत किसी भी यात्रा पर रोक लगा दी है।

-पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।

यात्रा मामले में किसने क्‍या कहा?

-बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा, ''मुझे हुकुम सिंह की ओर से कोई भ्‍ाी संदेश नहीं मिला है।''

-यूपी में बीजेपी अध्‍यक्ष केशव प्रसा मौर्या ने कहा, ''अभी कैराना मुद्दे पर मेरा कोई कार्यक्रम नहीं है।''

-बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने कहा, बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने संगीत सोम को यात्रा न निकालने को कहा है।''

-कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि, ''इस यात्रा से साम्‍प्रदायिकता फैलेगी।''

-पूर्व नगर विकास मंत्री नकुल दुबे ने क्‍या कहा, ''21वीं सदी में यह देश का दुर्भाग्‍य है बीजेपी के नेता ओछी राजनीति कर रहे हैं मायावती जी की 2007 से 2011 तक की सरकार में कितनी शांति थी, लेकिन बीजेपी के लोग शांति भंग करने की कोश्‍ािश कर रहे हैं।''

-आप के प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी ने क्‍या कहा, ''बीजेपी 'निर्भय यात्रा'नहीं 'भय यात्रा' निकालने जा रही है जिससे साम्‍प्रदायिक उन्‍माद बढ़ेगा बीजेपी कैराना में शान्ति भंग करना चाहती है।''

सपा भी निकालेगी सद्भावना यात्रा

-सपा नेता अतुल प्रधान ने कैराना के लिए सद्भावना यात्रा का एेलान किया है।

-उन्होंने कहा कि बीजेपी दंगा कराना चाहती है। इस यात्रा का उद्देश्य जनता को बीजेपी की ओछी राजनीति से लोगों को अवगत कराना है।

-उधर, रामपुर में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि बीजेपी गलतबयानी कर रही है।

-कैराना से डर की वजह से किसी का पलायन नहीं हुआ है।

-जबकि मेरठ में बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि ऐसे मुद्दे उठाकर बीजेपी और सपा प्रदेश में दंगा कराना चाहती हैं।

बजरंग दल ने क्‍या कहा

-बजरंग दल के प्रांत मंत्री विकास त्यागी ने पलायन करने वाले 40 लोगों की लिस्ट जारी की।

-देवबंद कस्बे के चार मोहल्ले हिंदू विहीन होने का भी बजरंग दल ने दावा किया।

-सनातन धर्म महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रूपेंद्रानंद ने षड्यंत्र के तहत भगाने का आरोप लगाया।

-सह गोरक्षा प्रमुख कुलदीप सैनी के मुताबिक सरकार कैराना के सच को झूठे सत्यापन से दबाने में जुटी।



Newstrack

Newstrack

Next Story