×

JNU के लापता छात्र नजीब को ढूंढेगी यूपी सरकार, केंद्र को पत्र लिखेंगे CM

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष मोहित पाण्डेय ने सीएम अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। पांडेय के साथ विश्वविद्यालय के लापता छात्र नजीब अहमद के परिजन भी थे। पांडेय और नजीब के परिजनों ने मुख्यमंत्री से लापता छात्र की खोज कराए जाने का अनुरोध किया।

zafar
Published on: 20 Nov 2016 7:08 PM IST
JNU के लापता छात्र नजीब को ढूंढेगी यूपी सरकार, केंद्र को पत्र लिखेंगे CM
X

लखनऊ: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के लापता छात्र नजीब को ढूंढने की कोशिश अब उत्तर प्रदेश सरकार करेगी। राज्य सरकार इस सिलसिले में एक टीम गठित करेगी। साथ ही केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस संबंध में जरूरी कार्यवाही करने का भी अनुरोध करेगी।

सीएम से मिले छात्र

-जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष मोहित पाण्डेय ने सीएम अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

-पांडेय के साथ विश्वविद्यालय के लापता छात्र नजीब अहमद के परिजन भी थे।

-पांडेय और नजीब अहमद के परिजनों ने मुख्यमंत्री से लापता छात्र की खोज कराए जाने का अनुरोध किया।

-मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि इसके लिए एक टीम का गठन किया जाएगा और राज्य सरकार नजीब का पता लगाने का पूरा प्रयास करेगी।

-सीएम अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का भी अनुरोध किया जाएगा।

क्या है मामला?

-जेएनयू के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का छात्र नजीब अहमद 15 अक्टूबर से कथित तौर पर लापता हैं।

-उनके लापता होने से एक रात पहले कैंपस में उनका झगड़ा हुआ था। इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

-नजीब यूपी के बदायूं के रहने वाले हैं।

-इस प्रकरण में नजीब की मां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिल चुकी हैं और उन्हें अपना मांग पत्र सौंप चुकी हैं।

-नजीब के बारे में सूचना देने वाले के लिए दिल्ली पुलिस ने पांच लाख का इनाम भी घोषित किया है।



zafar

zafar

Next Story