TRENDING TAGS :
कैसे होगी यूपी में किसानों की ऋण माफी, 26 लाख किसानों के पास आधार कार्ड नहीं ?
लखनऊ: यूपी में किसानों के फसली ऋण माफी की राह आसान नहीं है। प्रदेश के कुल 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपए का लोन माफ किया जाना है। पर अब तक लगभग 26 लाख किसानों के पास ही आधार कार्ड है। शेष 40 लाख किसानों के पास आधार कार्ड नहीं है। इसके अलावा लगभग 20 लाख किसान अब तक बैंकों के पोर्टल पर शामिल नही हैं। इसको लेकर चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार के साथ कृषि व वित्त विभाग के आला अफसरों की बैठक चल रही है।
-योगी सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों के फसली ऋण माफी की घोषणा की थी।
-इसके दायरे में लघु एवं सीमांत किसान आते हैं। पहली कैबिनेट बैठक का फैसला।
-चुनाव के दौरान भी भाजपा ने ऋण माफी की की थी घोषणा।
-यूपी में लगभग दो करोड़ 30 लाख किसान हैं।
-इसमें से 92. 5 प्रतिशत यानी 2.15 करोड़ लघु एवं सीमांत किसान हैं।
-सीमांत और लघु किसान वह हैं, जिसकी जोत 2.50 एकड़ से कम की है।
-वह आमतौर से 50 हजार तक का लोन बीज, खाद, कीटनाशक, छोटे कृषि उपकरण खरीदने के लिए लेता है।
-मगर इसके भुगतान में देरी होने पर कई बार ये लाखों तक पहुंच जाता है।
-जनगणना—2011 के आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण आबादी का करीब 40 प्रतिशत कृषि कार्य में इनवाल्व।