TRENDING TAGS :
गोरखपुर महोत्सव: UP सरकार ने दिए 33 लाख रुपए, तैयारी शुरू
गोरखपुर: संस्कृति निदेशालय के प्रस्ताव पर यूपी सरकार ने गोरखपुर महोत्सव के लिए 33 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। विश्वविद्यालय परिसर में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए महोत्सव कमेटी की तरफ से प्रस्ताव बनाकर संस्कृत निदेशालय को भेजा गया था।
यूपी सरकार ने धन का आवंटन करते हुए कुछ शर्ते भी लगाई हैं। इसमें महोत्सव के मद का धन निकालने के बाद उसे बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा नहीं किया जाएगा। यही नहीं सभी खर्चों का बिल वाउचर भी यूपी सरकार को उपलब्ध कराना होगा। यूपी सरकार से बजट मिलने के बाद अब महोत्सव की तैयारी में और तेजी आ जाएगी। इसके पहले ही जिला प्रशासन के साथ-साथ अन्य संगठन जी जान के साथ महोत्सव की तैयारी में जुटा है।
आपको बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले इस महोत्सव में बॉलीवुड के पार्श्व गायक शंकर महादेवन सुरों की महफिल सजाएंगे. 12 जनवरी की शाम रवि किशन और 13 जनवरी को ललित पंडित, शान, भूमि त्रिवेदी, अनुराधा पौडवाल और जिमी शेरवेल गोरखपुर महोत्सव में अपना जादू बिखेरेंगे। यही नहीं गायकार शान और संगीतकार जतिन ललित पंडित कार्यक्रम से पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद भी लेंगे।