×

SMART PHONE योजना में आई तेजी, प्रदेश में अब तक हो चुके हैं एक करोड़ से ज्यादा REGISTRATION

जिले की जनसंख्या का कम से कम 12 प्रतिशत कराया जाए और इसके लिए हेल्पडेस्क नंबर शुरू किया जाए। स्मार्टफोन हासिल करने के लिए वेबसाइट पर 31 दिसम्बर 2016 तक ऑन लाइन पंजीकरण कराया जा सकता है।

zafar
Published on: 27 Dec 2016 3:10 PM IST
SMART PHONE योजना में आई तेजी, प्रदेश में अब तक हो चुके हैं एक करोड़ से ज्यादा REGISTRATION
X

योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी यूपी का निवासी होना चाहिए। -उसकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। -पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

मेरठ: प्रदेश सरकार ने ढाई करोड़ लोगों को समाजवादी स्मार्ट फोन मुफ्त देने का ऐलान किया है। इसके लिए अब तक प्रदेश में करीब 1 करोड़ 10 लाख लोग अपना पंजीकरण करा चुके है। मेरठ में यह आंकड़ा 1 लाख 40 हजार के पास पहुंच रहा है, जबकि योजना में अभी कई दिन बाकी हैं।

लाख के पार

-डीएम बी चंद्रकला के मुताबिक स्मार्ट फोन योजना के तहत मेरठ जिले में करीब एक लाख चालीस हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

-डीएम ने योजना को सफल बनाने के लिए जिले के सभी 207 महाविद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक बुलाने और 18 वर्ष से ऊपर सभी विद्यार्थियों का पंजीकरण कराने को कहा है।

-योजना के लिए ग्राम प्रधानों, एडीओ पंचायत, आशा, कोटेदार, जन सुविधा केन्द्र संचालकों, लेखपाल, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

-योजना के प्रचार के लिए नियम और शर्तो से संबंधित पैम्फलेट छपवाने के निर्देश जारी किये गये हैं।

अधिकारियों को निर्देश

-प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन योजना को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सभी जिलाधिकारियों और संबधित अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिये हैं।

-उन्होंने कहा है कि 2011 की जनगणना के अनुसार जिले की जनसंख्या का कम से कम 12 प्रतिशत पंजीकरण कराया जाए और इसके लिए हेल्पडेस्क नंबर शुरू किया जाए।

-स्मार्टफोन हासिल करने के लिए वेबसाइट पर 31 दिसम्बर 2016 तक ऑन लाइन पंजीकरण कराया जा सकता है।

किसे मिलेगा फोन

-उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन का लाभ बिना किसी बिचौलिये के सीधे लोगों तक पहुंचेगा और इसका लाभ हर नागरिक के लिए समान रूप से होगा।

-राज्य सरकार ने इसके लिए राज्य स्तर पर हेल्प डेस्क नम्बर 1800-102-5146 शुरू किया है।

-योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी यूपी का निवासी होना चाहिए।

-उसकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

-पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

-आवेदक कम से कम हाईस्कूल या समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है।

-आवेदक या उसके अभिभावक श्रेणी-1 या 2 के अधिकारी नहीं होने चाहिये।

-आधुनिक सॉफ्टवेयर से लैस इस फोन की कीमत बाजार में करीब 15 हजार रुपए होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए अन्य फोटो...

योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी यूपी का निवासी होना चाहिए। -उसकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। -पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।



zafar

zafar

Next Story