TRENDING TAGS :
बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार की नई पहल, हर गांव में करवाया जाएगा डोर टू डोर हाउसहोल्ड सर्वे
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में छात्रों की कमी को देखते हुए विभाग ने हॉउस होल्ड सर्वे करने का निर्णय लिया है। जिसमें 6 से 14 साल के वे बच्चे जो स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं उनको शिक्षा के महत्व को बताया जाएगा जिससे वे स्कूल पहुच सके
गोरखपुर: बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में छात्रों की कमी को देखते हुए विभाग ने हॉउस होल्ड सर्वे करने का निर्णय लिया है। जिसमें 6 से 14 साल के वे बच्चे जो स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं उनको शिक्षा के महत्व को बताया जाएगा जिससे वे स्कूल पहुच सके। सर्वे के दौरान यह भी पता किया जाएगा कि किस कारण से बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है।
- बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई थी।
- सीएम योगी ने आदेश दिया था कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने व उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ना सुनिश्चित किया जाए।
- मुख्यमंत्री के आदेश को गौर करते हुए सर्व शिक्षा निदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर 15 मई तक सर्वे का कार्य संपन्न कराने की हिदायत दी है।
बनाई जाएंगी नई योजनाएं
इस रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिक शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा प्राप्त कराने हेतु नई योजनाएं बनाई जाएंगी। सर्वे पूरा होने के बाद ग्रामवासियों की बैठक में विद्यालय नहीं पहुंचने वाले बच्चों का नाम पढ़कर सुनाया जाएगा। इस बैठक की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्या स्पष्ट करने के लिए 15 मई तक हाउसहोल्ड सर्वे किया जाएगा।
- सर्वे में स्थानीय प्रशासन, श्रम विभाग, समाज कल्याण, माध्यमिक शिक्षा, नगर निगम व अन्यसम्बंधित विभागों का सहयोग भी होगा।
- सर्वे की रिपोर्ट की प्राथमिकता स्पष्ट करने व किसी तरह की धांधली रोकने के लिए हाउसहोल्ड सर्वे की रिपोर्ट को विद्यालय सहित सभी स्थलों पर सत्यापित करना होगा।