×

तोहफा : आठवीं तक के 1.60 करोड़ बच्चों को UP सरकार देगी मुफ्त स्कूल बैग

By
Published on: 5 July 2016 4:03 PM IST
तोहफा : आठवीं तक के 1.60 करोड़ बच्चों को UP सरकार देगी मुफ्त स्कूल बैग
X

लखनऊ: यूपी सरकार राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के छात्रों को मुफ्त में स्कूल बैग देगी। सरकार के इस कदम का लाभ तक़रीबन 1.60 करोड़ बच्चों को मिलेगा। यूपी देश का तीसरा ऐसा राज्य होगा, जहां मुफ्त में स्कूल बैग बनते जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उड़ीसा और तमिलनाडु की राज्य सरकारों ने वहां के स्कूलों में मुफ्त स्कूल बैग बांटें हैं।

योजना पर होगा 200 करोड़ खर्च

-सूत्रों की मानें तो इसके लिए सरकार को प्रति बैग 120 से 130 रुपए खर्च करना पड़ेगा।

-सपा सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना पर 200 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।

-इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए टेंडर के दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं।

-मन जा रहा है कि सरकार का यह कदम उन लाखों बच्चों के लिए 'तोहफा' होगा जो पॉलीथिन या झोले में कॉपी-किताबें लेकर स्कूल जाते हैं।

सरकार सबको रिझाने की कोशिश में

-राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस चुनावी साल में शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों को आकर्षित में सपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

-सरकार ने सोमवार से ही मिड-डे-मील के साथ फल वितरण भी शुरू किया है।

-इससे पहले साल 2015 में बच्चों के लिए नि:शुल्क दूध वितरण की शुरुआत की गई थी।

-शिक्षकों के लिए तीन साल बाद अंतर जनपदीय तबादले के ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए हैं।



Next Story