TRENDING TAGS :
गवर्नर नाईक ने मुस्लिमों संग किया रोजा इफ्तार, कहा- जंगल में भी मंगल
यूपी के गवर्नर राम नाईक ने रविवार (18 जून) को मुस्लिमों के साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया। इसके पहले उन्होंने हजरत शहीद कासिम बाबा दरगाह पर चादरपोशी की।
गवर्नर नाईक ने मुस्लिमों संग किया रोजा इफ्तार, कहा- जंगल में भी मंगल
लखनऊ: यूपी के गवर्नर राम नाईक ने रविवार (18 जून) को मुस्लिमों के साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया। इसके पहले उन्होंने हजरत शहीद कासिम बाबा दरगाह पर चादरपोशी की।
इस मौके पर गवर्नर नाईक ने कहा कि जब वह दरगाह आ रहे थे तो लग रहा था कि जंगल में जा रहे हैं पर आस्ताने पर पहुंचकर लगा कि जंगल में भी मंगल है। ऐसे स्थान प्यार, मोहब्बत और एकता का संदेश देता है।
गवर्नर राम नाईक इसके पहले दो बार देवा शरीफ (बाराबंकी) और दादा मियां (लखनऊ) की दरगाह पर हाजिरी दे चुके हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
Next Story