TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नौवीं मंजिल से रोका तो 5वीं से की खुदकुशी, साथी बोले- था ऑफिशियल दबाव

Newstrack
Published on: 4 May 2016 5:47 PM IST
नौवीं मंजिल से रोका तो 5वीं से की खुदकुशी, साथी बोले- था ऑफिशियल दबाव
X

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित जवाहर भवन के पांचवें तल से कूदकर डीआरडीए (जिला ग्रामीण विकास अधिकरण) के प्रधान सहायक हरीश यादव ने खुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें... 12वीं की स्टूडेंट ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- एडवेंचर की चाहत

सीओ हजरतगंज अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है।

नौवें तल से कूदने की भी की थी कोशिश

-पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान इस बात का पता चला कि दोपहर एक बजे के आस पास वह नौवें तल के अपने ऑफिस गया था।

-जहां से बाहर निकलकर वह कूदने की कोशिश कर रहा था।

-तभी मौजूद लोगों ने उसे देख लिया और पकड़ कर ले आए।

-मौके पर मौजूद लोगों ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि नौवे ताल पर पकड़ने के बाद लोगों ने उसे समझाया और बैठाकर चाय पिलाई।

-इसके बाद उसने ऐसा कुछ न करने की बात कही और अपने पांचवें तल पर स्थित अपने ऑफिस जाने की बात कहकर चला और अपने ऑफिस पहुचने के बाद वहीं से छलांग लगा दी।

इंस्पेक्टर हजरतगंज विजय मल यादव ने बताया

-मृतक उन्नाव के नवाबगंज का रहने वाला है।

-उसकी मौत की खबर परिजनों को दे दी गई है और उसका कमरा सील कर दिया गया है।

पर्सनल नहीं ऑफिशियल दबाव था

वहीं हरीश के साथ काम करने वाले विभागीय बाबुओं ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि वे जिला ग्रामीण विकास अधिकरण में प्रधान सहायक थे।

घर परिवार के अच्छे थे। लगता है कोई ऑफिसियल दबाव था। सुसाइड करने से पहले उन्होंने अपना डाक का सारा काम देखा था डाक भेजी और रिसीव की थी।

एक हफ्ते पहले ही पांचवे तल पर शिफ्ट हुआ था ऑफिस

-विभागीय सूत्रों की मानें तो हरीश यादव एक हफ्ते पहले तक नौवे तल पर ही बैठते थे

-लेकिन आपसी विभागीय कहासुनी के बाद उनका कमरा पांचवें तल पर शिफ्ट हो गया था। यह शिफ्टिंग एक हफ्ते पहले ही हुई थी।

Newstrack

Newstrack

Next Story