TRENDING TAGS :
UP News: होली पर पर यात्रियों को बड़ी सौगात, 3 हजार रोडवेज स्पेशल बसें लगाएंगी अतिरिक्त चक्कर
UP News: परिवहन विभाग होली पर 3000 अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है। ये बसें दोगुना चक्कर लगाकर यात्रियों को ले जाने का काम करेंगी, ताकि यात्रियों को त्योहारी सीजन में अपने घरों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
UP News: उत्तर प्रदेश में होली पर्व पर अपने घरों को जाने वाले यात्रियों को इस बार रोडवेज बसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कारण है कि परिवहन विभाग होली पर 3000 अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है। ये बसें दोगुना चक्कर लगाकर यात्रियों को ले जाने का काम करेंगी, ताकि यात्रियों को त्योहारी सीजन में अपने घरों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिसके लिए परिवहन निगम मुख्यालय ने प्रदेश के 20 क्षेत्रों को 2 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। रोडवेज प्रशासन की ओर जर्जर बसों की मरम्मत पर भी फोकस किया जा रहा है। आवंटित किये गये पैसों से बसों की मरम्मत करवाकर 28 फरवरी तर मुख्यालय को रिपोर्ट देनी होगी।
ड्राइवर-कंडक्टर को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता
बता दें कि इस बार होली 8 मार्च को है। इसलिए होली के चार दिन पूर्व व पांच दिन बाद तक यानी कि यानी कि 4 मार्च से 13 मार्च तक होली पर स्पेशल बसों को चलाया जाएगा। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बसों की किल्लत का सामना नहीं करना पडेंगा। यात्री आसानी से अपने घर तक जा सकेंगे। परिवहन विभाग के पीआरओ अजीत सिंह के मुताबिक अतिरिक्त बसों को चलाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा।
भारतीय रेलवे भी चलायेगा ये स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे भी यात्रियों को परेशानी को ध्यान में रखते हुए तीन स्पेशल ट्रेनों को भी चलाने का निर्णय लिया है। आप इन ट्रेनों में टिकट बुक कराकर आसानी से यात्रा कर सकेंगे। जिसमें 04064 आनंद विहार जोगबनी टर्मिनस, 04070 आनन्द विहार सीतामढ़ी 4 से 11 मार्च तक हर मंगलवार को चलेंगी। इसके अलावा 04068 नई दिल्ली दरभंगा आरक्षित 2 से 9 मार्च तक हर सोमवार को चलेगी।