TRENDING TAGS :
UP IAS ASSOCIATION के नए अध्यक्ष होंगे शैलेश कृष्ण, अनिल गुप्ता को विदाई
तय हुआ कि चूंकि 01 जनवरी, 2017 में आदर्श चुनाव संहिता प्रभावी होगी, इसलिए 01 जनवरी, 2017 को देय प्रमोशन माह नवम्बर, 2016 में ही कर दिए जाएं, जिससे अधिकारियों को कोई नुकसान न हो। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर भी तत्काल आदेश जारी करने के लिए शासन से अनुरोध करने पर फैसला हुआ।
लखनऊ: आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता की सेवानिवृत्ति के बाद अब 1980 बैच के आईएएस शैलेश कृष्ण एसोसिएशन के नए अध्यक्ष होंगे। सिविल सर्विसेज इन्स्टीट्यूट, राजभवन कालोनी में एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
विदा हुए अनिल गुप्ता
-निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता का अभिनंदन करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। गुप्ता का कार्यकाल 30 सितंबर तक था।
-सचिव आशीष गोयल ने बताया कि विगत कार्यकारिणी के निर्णय के क्रम में उन्होंने भुवनेश कुमार से अवैतनिक सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
-सचिव ने बताया कि यू0पी0 आईएएस एसोसिएशन में परंपरा रही है कि काडर में सेवारत वरिष्ठतम सदस्य द्वारा एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया जाता रहा है।
-वर्तमान अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति के पश्चात शैलेश कृष्ण (1980) वरिष्ठतम सदस्य हैं तथा उनके द्वारा अध्यक्ष पद का दायित्व निर्वहन करने की सहमति भी व्यक्त की गयी है।
-नये अध्यक्ष के रूप में शैलेश कृष्ण जी द्वारा सहमति व्यक्त करने का सदस्यों ने स्वागत किया।
यह भी पढ़ें...यूपी में आईएएस अफसरों पर तबादले की गाज, 180 दिनों में 250 बार इधर उधर
इन बिंदुओं पर भी हुआ विचार
-केंद्रीय आईएएस एसोसिएशन 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रही है। इसमें उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन की ओर से पांच सदस्यों को नामित करने की अपेक्षा की गई है।
-इस संबंध में समिति द्वारा सचिव को अधिकृत किया गया कि वह सदस्यों से वार्ता करके पांच सदस्यों का नाम केंद्रीय आईएएस एसोसिएशन को भेज दें।
-एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि वर्ष 1985 और 1986 के आईएएस अधिकारियों को मुख्य सचिव के समकक्ष वेतनमान दिलाए का शासन से अनुरोध किया जाएगा।
-इसके अलावा मुख्य सचिव के समकक्ष वेतनमान में कार्यरत आईएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव पदनाम दिलाए जाने की मांग पर भी शासन से फिर अनुरोध किया जाएगा।
यह भी पढ़ें...माफिया, भ्रष्ट और दलबदलू नेताओं की पोल खोलेंगे पूर्व आईएएस एसपी सिंह
प्रमोशन पहले हों
-यह भी संज्ञान में लिया गया कि चूंकि 01 जनवरी, 2017 में आदर्श चुनाव संहिता प्रभावी होगी, इसलिए 01 जनवरी, 2017 को देय प्रमोशन माह नवम्बर, 2016 में ही कर दिए जाएं, जिससे अधिकारियों को कोई नुकसान न हो।
-भारत सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर दी गई हैं। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए इस संबंध में तत्काल आदेश जारी करने के लिए शासन से अनुरोध करने पर भी फैसला हुआ।
यह भी पढ़ें...लखनऊः 18 आईएएस को सुपरसीड कर दीपक सिंघल बने यूपी के चीफ सेक्रेटरी
संस्कृति स्कूल
-संस्कृति स्कूल के निर्माण का कार्य चल रहा है। यह संज्ञान में आया कि मार्च 2017 तक 30 कमरे निर्मित हो जाएंगे। समिति द्वारा मत व्यक्त किया गया कि संस्कृति स्कूल आगामी सत्र सन् 2017 से प्रारम्भ कर दिया जाय।
-यह भी विचार बना कि संस्कृति स्कूल को कक्षा-5/6 से आरम्भ किया जाय।
-बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सेवानिवृत्त मुख्य सचिवों को यूपी सदन, नई दिल्ली में प्रवास हेतु कक्ष आवंटन की जो सुविधा प्रदान की जाती है, वही सुविधा मुख्य सचिव के वेतनमान से सेवानिवृत्त होने वाले आईएएस अधिकारियों को भी प्रदान की जाए। इस संबंध में शासन से अनुरोध कर लिया जाए।
यह भी पढ़ें...आईएएस विजय किरण आनंद के नक्शे कदम पर चले रविंद्र मांडर
बैठक में ये अधिकारी उपस्थित थे
प्रदीप भटनागर, बैच प्रतिनिधि (1982)
दीपक त्रिवेदी, बैच प्रतिनिधि (1985)
अनिता भटनागर जैन, बैच प्रतिनिधि (1985) मोनिका एस. गर्ग, बैच प्रतिनिधि (1989)
अमित मोहन प्रसाद, बैच प्रतिनिधि (1989) जितेन्द्र कुमार, बैच प्रतिनिधि (1990)
भुवनेश कुमार, बैच प्रतिनिधि (1995)
आशीष कुमार गोयल, अवैतनिक सचिव (1995)
अनुराग यादव, बैच प्रतिनिधि (2000)
रंगाराव, बैच प्रतिनिधि (2001)
जी.एस.प्रियदर्शी, बैच प्रतिनिधि (2002) अमृता, बैच प्रतिनिधि (2003)
राज शेखर, बैच प्रतिनिधि (2004)
डा0 एस.बी. यशोद, बैच प्रतिनिधि (2006)
राजेश कुमार, बैच प्रतिनिधि (2008)
अदिति सिंह, बैच प्रतिनिधि (2009)
(फोटो साभार: आउटलुकइंडिया)