TRENDING TAGS :
क्या UP में IAS अधिकारियों का है अकाल? कई आने को तैयार
यूपी में क्या सच में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का अकाल हो गया है कि केंद्र में गए बहुत से अधिकारी अपने अपने गृह राज्य यूपी में आने को तैयार बैठे है।
लखनऊ: यूपी में क्या सच में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का अकाल हो गया है कि केंद्र में गए बहुत से अधिकारी अपने अपने गृह राज्य यूपी में आने को तैयार बैठे है।
योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद कुछ अधिकारियों को केंद्र से उनके मूल कैडर यूपी में बुलाया गया। इसमें कुछ समय लगा लेकिन राज्य के मुख्य सचिव राजीव कुमार,सीएम के प्रमुख सचिव एस पी गोयल ओर संजस भूसरेड्डी जैसे अच्छे अधिकारी वापस आए और यहां कि नौकरशाही को मजबूत किया।
लेकिन बात यहीं नहीं रूकी ,1986 बैच के आलोक टंडन और 1987 बैच के सेजीव मित्तल ने यूपी में ज्वाईन किया । सूत्रों के अनुसार 1990 बैच की कल्पना अवस्थी भी आने को तैयार हैं।
सूत्रों ने कहा कि मुख्य सचिव राजीव कुमार ने इस मामले में कई अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से बात की है ।अधिकारियों की कमी या और किसी और कारण यहां एक अधिकारी को कई कई विभाग का काम देखना पड़ रहा है जिससे काम की गति धीमी है और सीएम जिस गति की अपेक्षा कर रहे थे वो नहीं हो पा रहा है।
ये भी सच है कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यकाल में जिन अधिकारियों को प्रमुख विभाग मिले हुए थे उन्हें सीएम योगी ने अभी तक हटाया नहीं है। दरअसल वो अपनी टीम बनाने के पहले इन अधिकारियों को अभी उनकी जगह से हटाना नहीं चाहते। उन अधिकारियों को तभी हटाया जाएगा जब सीएम की अपनी अधिकारियों की टीम बन जाएगी।
Next Story