×

यूपी के चार एडीजी और एक आईजी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, तीन आईएएस भी गए केंद्र

By
Published on: 18 Oct 2016 12:17 AM IST
यूपी के चार एडीजी और एक आईजी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, तीन आईएएस भी गए केंद्र
X

लखनऊः यूपी के पांच आईपीएस अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मिल गई है। ये सभी केंद्रीय बलों सीआरपीएफ और बीएसएफ में भेजे गए हैं। इनके अलावा तीन सीनियर आईएएस अफसर भी अब केंद्र सरकार को सेवाएं देंगे।

चार एडीजी और एक आईजी

प्रतिनियुक्ति पाने वालों में एडीजी स्तर के चार और एक आईजी रैंक का अफसर है। जिन एडीजी को प्रतिनियुक्ति मिली है, उनमें एडीजी स्तर के मो. जावेद अख्तर, डीएस चौहान और सुभाष चंद्रा को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में आईजी बनाया गया है। वहीं, एडीजी मुकुल गोयल और आईजी डीके ठाकुर अब बतौर आईजी बीएसएफ में कामकाज संभालेंगे। राज्य सरकार से केंद्र ने सभी को जल्दी कार्यमुक्त करने की गुजारिश की है।

तीन आईएएस भी केंद्र गए

इनके अलावा तीन वरिष्ठ आईएएस अफसरों को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मिली है। प्रमुख सचिव योजना अरुण सिंघल, सीएम अखिलेश यादव के विशेष सचिव मुथु कुमारस्वामी और यूपीएसआईडीसी के एमडी अमित कुमार घोष अब केंद्र सरकार में सेवाएं देंगे।



Next Story