TRENDING TAGS :
UP सरकार ने IPS अफसरों को दिया नए साल का तोहफा, 16 को मिला प्रमोशन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार क़रीब डेढ़ दर्जन आईपीएस अफसरों को गुरुवार (28 दिसंबर) को प्रमोशन देकर नए साल का तोहफा दिया है। प्रमोशन पाने वाले अफसरों में 1993, 2000 और 2004 बैच के आईपीएस अफसर शामिल हैं। डीपीसी के बाद डीजी मुख्यालय से एक साथ चार आईजी प्रमोट होकर एडीजी बना दिए गए। अब प्रमोशन के बाद यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले की तैयारी है।
संजय सिंघल, प्रेम प्रकाश और ज़की अहमद समेत 8 बने एडीजी
मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी सुलखान सिंह शामिल हुए। बैठक में 1993 बैच के आईजी क़ानून व्यवस्था हरिराम शर्मा, पुलिस महानिदेशक के सहायक संजय सिंघल, आईजी रेंज मिर्ज़ापुर प्रेम प्रकाश, आईजी क्राइम सुनील कुमार गुप्ता, आईजी स्थापना एस बी शिरोडकर, आईजी भर्ती बोर्ड ज़की अहमद, वितुल कुमार और आईजी पीएचक्यू डॉ. केएसपी कुमार को प्रमोशन देकर एडीजी बना दिया गया है। इन अफसरों के प्रमोशन के बाद डीजी मुख्यालय से एक साथ संजय सिंघल, हरिराम शर्मा, सुनील कुमार गुप्ता और एस बी शिरोडकर की जगह अब नए आईजी तैनात किए जाएंगे।
नीलाब्जा चौधरी और लक्ष्मी सिंह समेत 4 बने आईजी
गुरुवार देर शाम तक चली बैठक में डीआईजी गोरखपुर नीलाब्जा चौधरी, डीआईजी एसटीएफ लक्ष्मी सिंह, डीआईजी भर्ती बोर्ड संजय कक्कड़ और डीआईजी पीएसी देवी प्रसाद श्रीवास्तव को प्रमोशन देकर आईजी बना दिया गया है।
नोएडा, मुरादाबाद और बदायूं को मिलेंगे नए कप्तान
डीपीसी के बाद 2004 बैच के आईपीएस अफसरों एसएसपी नोएडा लव कुमार, एसएसपी मुरादाबाद डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, एसएसपी बदायूं चंद्रप्रकाश और सीबीसीआईडी में तैनात डॉ. के एजिलारसन को प्रमोशन देकर डीआईजी बनाया गया है।
ये होंगे कॉलर बैंड लगाने के हक़दार
2004 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देकर डीआईजी बनाए जाने के बाद 2005 बैच के आईपीएस एसएसपी वाराणसी आरके भारद्वाज, पीएसी में तैनात जे रविंद्र गौड़, एसपी रेलवे आगरा सुभाष चंद्र दूबे, एसएसपी कानपुर अखिलेश कुमार, एसएसपी एटीएस उमेश कुमार श्रीवास्तव, एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार, एसएसपी फैज़ाबाद सुभाष सिंह बघेल, एसपी फतेहगढ़ मृगेंद्र सिंह और एसएसपी मेरठ मंज़िल सैनी समेत 21 आईपीएस अफसर कॉलर बैंड लगाने के हक़दार हो जाएंगे।