TRENDING TAGS :
UP: CMO का जर्मन शेफर्ड गुम, घर में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
लखनऊ: झांसी के मुख्य चिकित्साधिकारी यानि सीएमओ का जर्मन शेफर्ड कुत्ता गुमशुदा होने के बाद घर में मातम बरपा है। जर्मन शेफर्ड की गुमशुदगी की रिपोर्ट सीएमओ सुरेश कुमार सिंह की तहरीर पर दर्ज कराई गई है। पुलिस मुख्य चिकित्साधिकारी के डॉग की तलाश में गलियों की ख़ाक छान रही है। इस बीच सीएमओ के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यूपी पुलिस के कंधों पर अजब-गज़ब ज़िम्मेदारी रहती है। रामपुर पुलिस कभी सपा सरकार में वज़ीर मोहम्मद आज़म खान की चोरी हुई भैंस तलाश करती खेत- खलिहान में दौड़ती नज़र आती है। तो कभी सीतापुर में बीजेपी विधायक की भैंस नहीं बरामद कर पाने वाले थानेदार को हटा दिया जाता है।
अब ताज़ा मामला झांसी का है। मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश कुमार सिंह का जर्मन शेफर्ड कुत्ता खो जाने के बाद झांसी पुलिस हलाकान हो रही है। सीएमओ ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है, कि उनका जर्मन शेफर्ड क़ीमती होने के साथ परिवार का चहेता था, जिस वजह से उसके खो जाने से घर के सदस्य बेहद उदास और ग़मज़दा हैं। सुरेश कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जर्मन शेफर्ड की तलाश शुरू कर दी है।