TRENDING TAGS :
UP: चाय बेचने वाला बना AIMIM का इकलौता पार्षद, ओवैसी हैदराबाद में करेंगे सम्मानित
सुमित शर्मा
कानपुर: यूपी निकाय चुनाव में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के इकलौते पार्षद ने कानपुर में जीत हासिल की है। जिले के कुल 110 वार्डों में से एक वार्ड एआईएमआईएम की झोली में गई है। कानपुर में खाता खुलने के बाद एआईएमआईएम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने फोनकर अपने प्रत्याशी को बधाई दी।
ओवैसी ने पार्टी की टिकट से पार्षद बने शरद सोनकर को हैदराबाद बुलाया है जहां उन्हें सम्मानित किया जाएगा। खास बात यह है, कि इस हिन्दू प्रत्याशी ने हिन्दू बहुल इलाके में जीत दर्ज की है। बता दें, कि चुन्नीगंज में रहने वाले शरद कुमार सोनकर पेशे से वेंडर हैं। वह चाय और समोसा बेचकर परिवार का पेट भरते हैं।
ये भी पढ़ें ...ओवैसी बोले- न मैं उमराव जान हूं, न ही गुंडों में फंसी रजिया
फेसबुक-व्हाट्सएप पर नहीं है अकाउंट
सोनकर ने बताया परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया, निकाय चुनाव से पहले ही उन्होंने एआईएमआईएम पार्टी ज्वाइन किया था। पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाते हुए वार्ड- 3 चुन्नीगंज से टिकट दी। सोनकर बताते हैं आज के इस हाईटेक युग में भी वह न तो फेसबुक पर हैं और ना ही व्हाट्सएप पर हैं।
ये भी पढ़ें ...ओवैसी ने कहा-शरीयत की रक्षा के लिए एकजुट हों मुसलमान
बीजेपी प्रत्याशी आखिरी पायदान पर
दरअसल, वार्ड-3 हिन्दू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 16,945 है। वहीं, अपने स्वर्णिम दौर से गुजर रही बीजेपी ने वार्ड- 3 से चन्द्रशेखर को मैदान में उतारा था, तो कांग्रेस ने विजय सोनकर को, जबकि सपा ने विक्रम को। लेकिन इन सभी पीछे छोड़ते हुए एआईएमआईएम के शरद सोनकर को 1,595 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर सपा के विक्रम रहे, जिन्हें 998 वोट मिले। इसके बाद कांग्रेस के विजय सोनकर को 988 वोट और बीजेपी के चन्द्रशेखर 978 मत हासिल हुए।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
ओवैसी जी का फोन आया था
जीत के बाद विजय सोनकर का कहना है, कि 'मैं इस चुनाव में सबसे गरीब प्रत्याशी रहा। मैं वेंडर का काम करता हूं। एआईएमआईएम पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया। मुझे चुनावी मैदान में उतारा। मेरे पास प्रचार के लिए उतने रुपए नहीं थे जिससे अन्य प्रत्याशियों से मुकाबला कर सकूं। लेकिन लोगों के प्यार मिला, जिसका नतीजा यह हुआ कि मुझे जीत हासिल हुई। जब जीत गया तब मेरे पास असदुद्दीन ओवैसी जी का फोन आया। उन्होंने मुझे जीत की बधाई दी। उन्होंने मुझे हैदराबाद बुलाया है। उन्होंने वहां मुझे सम्मानित करने की बात कही।'
ये भी पढ़ें ...ओवैसी की यूपी में हुई धमाकेदार इंट्री, AIMIM ने जीतीं 29 सीटें
'आपलोगों की वजह से पार्टी मजबूत हो रही'
सोनकर ने बताया, ओवैसी जी ने कहा, कि 'आपने मेरी पार्टी को जीत दिलाई है। मैं आपको दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। पार्टी में मुझे ऐसे ही कर्मठशील लोगों की जरूरत है। आपलोगों की वजह से पार्टी मजबूत हो रही है।'
ये भी पढ़ें ...आतंकी हाफिज की रिहाई पर बोले ओवैसी- अवाम के लिए नासूर है सईद
शरद सोनकर बेहद ईमानदार प्रत्याशी रहे
वहीं, एआईएमआईएम पार्टी के नगर अध्यक्ष मो. नासिर के मुताबिक, 'हमने चुनाव से पहले ही ईमानदार और गरीब प्रत्याशियों का चयन किया था। शरद सोनकर हमारे ऐसे प्रत्याशी हैं जो चाय और समोसे बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। साथ ही, वह बेहद इमानदार प्रत्याशी रहे। उन्होंने बड़ी ही सादगी के साथ चुनाव लड़ा और बहुत ही सस्ता चुनाव लड़ा है। उन्होंने निकाय चुनाव में हमारी पार्टी का कानपुर में खाता खोला। इसके लिए एआईएमआईएम चीफ ओवैसी साहब ने उन्हें फोन पर शुक्रिया भी अदा किया है और उन्हें हैदराबाद बुलाया है।'