×

UP: युवती ने मौत से पहले FB पर पोस्ट किया वीडियो, ...और लगा दी गंगा में छलांग

aman
By aman
Published on: 21 Jan 2018 12:24 PM IST
UP: युवती ने मौत से पहले FB पर पोस्ट किया वीडियो, ...और लगा दी गंगा में छलांग
X
UP: युवती ने मौत से पहले FB पर पोस्ट किया वीडियो, ...और लगा दी गंगा में छलांग

कानपुर: गंगा नदी में छलांग लगाने से पहले एक युवती ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया। लेकिन वहां मौजूद गोताखोरों ने युवती को बाहर निकाला। पुलिस उसे हैलट अस्पताल में ले गई, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

जब यह वीडियो फेसबुक पर मृतका की मौसी और पड़ोसियों ने देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। जब ससुराल पक्ष के लोगों ने पता किया तो हैलट अस्पताल में उसका मृत शरीर मिला। दरअसल, मृतका ने इस विडियो में अपने सास-ससुर से तंग होने की बात कही है।

क्या है मामला?

कानपुर के पांडुनगर में रहने वाले पवनीत सिंह की दादा नगर में लोहे का कारोबार है। कारोबारी की शादी साल 2011 में राजस्थान के जयपुर स्थित राजापार्क इलाके में रहने वाली जसलीन कौर (30 वर्ष) से हुई थी। इनका एक चार वर्षीय बेटा कमलदीप है। जसलीन चार्टेड एकाउंटेंसी (सीए) की तैयारी कर रही थी। पांचवीं बार भी वह इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाई थी।

छलांग लगाने से पहले वीडियो बनाया

शनिवार को जसलीन अपनी कार से गंगा बैराज पहुंची। वहां उसने एक वीडियो बनाया और फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद गंगा बैराज के गेट नंबर- 15 से छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी गंगा बैराज चौकी इंचार्ज यशपाल को दी। चौकी इंचार्ज ने गोताखोरों से जसलीन को बाहर निकलवाया और हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

UP: युवती ने मौत से पहले FB पर पोस्ट किया वीडियो, ...और लगा दी गंगा में छलांग

लगातार परीक्षा में फेल हो रही थी

वहीं, मृतका के पति का कहना है, कि 'जसलीन सीए की परीक्षा में लगातार फेल हो रही थी। इसकी वजह से वह तनाव में थी। जब मैंने जसलीन को फोन किया तो उसने कार ले जाने की बात कही। इसके बाद उसने फोन काट दिया। मैं उसे लगातार फोन करता रहा, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। बाद में मुझे जानकारी मिली की उसने फेसबुक पर कोई वीडियो पोस्ट किया है।'

पति से पूछताछ जारी

इस घटना के बारे में कोहना इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा, 'एक महिला ने गंगा से छलांग लगाई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके माता-पिता को सूचना दे दी गई है। जब वह जयपुर से आ जाएंगे तो उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पति से भी पूछताछ की जा रही है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story