UP News: कासगंज में मंगेतर के सामने नाबालिग संग गैंगरेप, 8 आरोपियों में BJP नेता शामिल, गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगेतर के सामने ही नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Gausiya Bano
Published on: 14 April 2025 1:24 PM IST
Uttar pradesh kasganj gangrape case 8 accused including bjp leader akhilesh singh gabbar arrested by police
X

कासगंज गैंगरेप मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार (फोटो- सोशल मीडिया)

UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग किशोरी का उसके ही मंगेतर के सामने 8-10 लोगों ने गैंगरेप किया। इन आरोपियों में से एक आरोपी बीजेपी नेता भी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला 10 अप्रैल को कासगंज थानाक्षेत्र में दोपहर करीब 2:30 बजे का है। बताया जा रहा है कि यहां नाबालिग किशोरी अपने मंगेतर के साथ एक नहर के किनारे खेत में बैठे थे। इस दौरान उन्हें अकेला देखकर 10 लोगों के ग्रुप ने उनके साथ बदतमीजी की। इसके बाद बदमाशों ने दोनों को सुनसान जगह ले गए और वहां मंगतेर को बंधक बनाकर उसके सामने ही नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। यहां तक ही बदमाशों ने किशोरी का वीडियो भी बनाया और मंगेतर से पैसे तक छीन लिए।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले के बारे में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर 8 आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ गब्बर, अमित, सत्यपाल, अजय, रिंकू, सौरभ, ब्रजेश, सोनू शामिल हैं। अखिलेश प्रताप सिंह बीजेपी नेता है, जिस पर कासगंज में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में अभी 2 आरोपी फरार हैं। हालांकि, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करा लिया है और इस केस में सभी आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश होना है।

महिला आयोग ने क्या कहा?

कासगंज गैंगरेप मामले में यूपी महिला आयोग की सदस्य रेणु गौड़ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, 'मामला मेरे संज्ञान में आते ही मैंने पूरी मदद की। मेरी पूरी टीम वहां पहुंची और पीड़िता से पूरी घटना की पूछी गई। बच्ची ने हमें सब कुछ बताया है। इस दौरान वह काफी डरी हुई थी। लेकिन आरोपी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।'

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story