×

VIDEO: यूपी पुलिस ने CRPF जवान से ली एक लाख घूस, हिडेन कैमरे में कैद करतूत

सहजनवा थाने के पुलिसकर्मियों ने भाई को छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपए घूस मांगी। एसओ ब्रजेश यादव से उसे मामला तय करने के लिए सिपाही रणविजय यादव से बात करने को कहा। सिपाही रणविजय यादव ने कहा कि 1 लाख रुपए एसपी ग्रामीण को और 50 हजार रुपए इधर का खर्च लगेगा।

zafar
Published on: 27 Sept 2016 2:22 PM IST
VIDEO: यूपी पुलिस ने CRPF जवान से ली एक लाख घूस, हिडेन कैमरे में कैद करतूत
X

police bribe-bike theft

गोरखपुर: एक तरफ देश की सुरक्षा के लिए जवान अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ इन जवानों को झूठे मामलों से मुक्त होने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को घूस देनी पड़ रही है। गोरखपुर में मोटरसाइकिल चोरी के झूठे आरोप में पकड़े गए अपने छोटे भाई को छुड़ाने के लिए सीआरपीएफ के जवान को एक लाख रुपए घूस देनी पड़ी। हालांकि, जवान ने हिडेन कैमरे से घूसखोर खाकीधारियों का वीडियो बना लिया।

आगे स्लाइड्स में पढ़िए पूरी खबर और देखिए कुछ और फोटोज...

police bribe-bike theft

डेढ़ लाख मांगी घूस

-गोरखपुर जिले के सहजनवां थाने के पुलिसकर्मियों ने गाहासाड़ गांव के महेश कुमार को मोटरसाइकिल चोरी में पकड़ लिया।

-छत्तीसगढ़ में तैनात सीआरपीएफ में जवान बड़े भाई हनुमान को खबर मिली तो वह छुट्टी लेकर घर पहुंचे।

-सहजनवा थाने के पुलिसकर्मियों ने भाई को छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपए घूस मांगी।

-एसओ ब्रजेश यादव से उन्हें मामला तय करने के लिए सिपाही रणविजय यादव से बात करने को कहा।

-आरोप है कि सिपाही रणविजय यादव ने कहा कि 1 लाख रुपए एसपी ग्रामीण को और 50 हजार रुपए इधर का खर्च लगेगा।

-हनुमान का आरोप है कि वह 40 हजार रुपए लेकर थाने पहुंचे, मगर पुलिसकर्मियों ने रुपए उठा कर फेंक दिेए।

आगे की स्लाइड में पढ़िए, कैसे हुई एक लाख में डील...

police bribe-bike theft

एक लाख में डील

-इस बीच पुलिस ने महेश को एक हफ्ते तक लॉकअप में बंद रखा।

-इसके बाद हनुमान ने बैंक और परिचितों से 59 हजार 5 सौ रुपए का इंतजाम किया और एक लाख लेकर थाने पर पहुंच गए।

-थाना परिसर के एक कमरे में हनुमान ने सिपाही शिव सिंह यादव को रुपए दिए। इसी दौरान वर्दी में रणविजय यादव भी कमरे में मौजूद थे।

-वीडियो में है कि 500 रुपए कम होने के कारण पुलिसकर्मी हनुमान को गालियां दे रहे हैं।

-आरोप है कि सिपाही ने इसमें एसओ और एसपी ग्रामीण का हिस्सा भी बताया है।

police bribe-bike theft

लाइन हाजिर हुए सिपाही

-यह सनसनीखेज मामला अगस्‍त माह का है। लेकिन हनुमान को तत्काल ड्यूटी पर वापस लौटना पड़ा इसलिए वीडियो सामने नहीं ला सके।

-इस संबंध में जब एसपी सिटी/प्रभारी एसएसपी हेमराज मीणा को शिकायत मिली, तो उन्होंने दोनों सिपाहियों रणविजय यादव और शिव यादव को तत्‍काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

-उन्‍होंने कहा कि इस मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, वीडियो और फोटोज...

police bribe-bike theft

police bribe-bike theft



zafar

zafar

Next Story