TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आचार संहिता: पुलिस चेकिंग में 2 करोड़ की नकदी बरामद, प्रदेश भर में तेज हुआ अभियान

मुरादाबाद के थाना कुन्दरकी क्षेत्र में अचार संहिता के मद्देनजर की जा रही चेकिंग में पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। वाराणसी के लोहता में एक कार से 40 लाख रूपए और मुज़फ्फरनगर में अलग अलग थाना क्षेत्रों से लगभग 53 लाख रूपये की नकदी बरामद की गई है।

zafar
Published on: 12 Jan 2017 6:51 PM IST
आचार संहिता: पुलिस चेकिंग में 2 करोड़ की नकदी बरामद, प्रदेश भर में तेज हुआ अभियान
X

आचार संहिता: पुलिस चेकिंग में 2 करोड़ की नकदी बरामद, प्रदेश भर में तेज हुआ अभियान

मुरादाबाद/वाराणसी/मुजफ्फरनगर: आचार संहिता लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में चेकिंग अभियान जारी है। गुरुवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने करीब 2 करोड़ रुपए की करेंसी बरामद की है। अधिकांश करेंसी का ब्योरा नहीं पेश किया जा सका है, जबकि प्रस्तुत किए गए कागजात की पुलिस जांच कर रही है। इस सिलसिले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।

एक करोड़ बरामद

-मुरादाबाद के थाना कुन्दरकी क्षेत्र में अचार संहिता के मद्देनजर की जा रही चेकिंग में पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है।

-ये करेंसी पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुन्दरकी रेलवे स्टेशन के पास से स्विफ्ट डिजायर UP38-E 8862 नम्बर की कार से बरामद की।

-एक करोड़ की इस नई करेंसी के साथ पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

-पुलिस करेंसी के साथ पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

-शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह किसी बैंक का पैसा है, लेकिन अब तक इस संबंध में कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं।

वाराणसी में पकड़े गए40 लाख

-वाराणसी के लोहता थाना की पुलिस और फ्लाइंग स्क्वाड ने चेकिंग के दौरान एक कार से 40 लाख रूपए बरामद किए हैं।

-करेंसी के साथ पकड़ा गया व्यक्ति खुद को कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर बता रहा है जो भदोही में तैनात है।

-ये पैसे बिना किसी सुरक्षा के ले जाए जा रहे थे। पुलिस पकडे गए शख्स द्वारा दिखाये गए कागजात की जांच में जुटी है।

-इस सिलसिले में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। पकड़े गए अधिकांश नोट 2000 रुपए के हैं।

मुजफ्फरनगर में 53 लाख बरामद

-मुज़फ्फरनगर में भी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों से लगभग 53 लाख रूपये की नकदी बरामद की है।

-बरामद की गयी करेंसी 2000 के नये नोटों के रूप में है।

-शहर कोतवाली क्षेत्र के वहलना चौकी पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 24 लाख रूपये की नकदी बरामद की गई।

-यह नकदी बैंक की कैश वैन से ले जाई जा रही थी। रकम ले जा रहे लोग कोई संतोषजनक जवाब न दे सके, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

-इसी तरह, खतौली कोतवाली की पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेशनल हाइवे 58 पर चेकिंग के दौरान 25 लाख रुपए एक बैंक के कैशियर से बरामद किये हैं।

-इसके अलावा भी कई अन्य थाना इलाकों में पुलिस ने चेकिंग के दौरान नकदी बरामद की है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

आचार संहिता: पुलिस चेकिंग में 2 करोड़ की नकदी बरामद, प्रदेश भर में तेज हुआ अभियान

आचार संहिता: पुलिस चेकिंग में 2 करोड़ की नकदी बरामद, प्रदेश भर में तेज हुआ अभियान

आचार संहिता: पुलिस चेकिंग में 2 करोड़ की नकदी बरामद, प्रदेश भर में तेज हुआ अभियान



\
zafar

zafar

Next Story