प्रदेश POLICE को बीमा कवर का तोहफा, SBI के साथ MOU पर हस्ताक्षर

एमओयू में बीमा की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के अनुसार फॉलोअर को तीन लाख तक का बीमा कवर दिया जाएगा। सब इंस्पेक्टर और इँस्पेक्टर को 5 लाख का बीमा कवर तय किया गया है। इस्पेक्टर से ऊपर के पुलिस अधिकारियों के लिए बैंक ने 10 लाख रुपए का बीमा कवर देने पर हस्ताक्षर किए हैं।

By
Published on: 18 Nov 2016 7:47 AM GMT
प्रदेश POLICE को बीमा कवर का तोहफा, SBI के साथ MOU पर हस्ताक्षर
X

प्रदेश POLICE को बीमा कवर का तोहफा, SBI के साथ MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों को बीमा कवर दिया जाएगा। इस सिलसिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ प्रदेश सरकार ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एमओयू शुक्रवार को किया गया। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने एक अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी।

पुलिस को बीमा कवर

-एमओयू में बीमा की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं।

-मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के अनुसार फॉलोअर को तीन लाख तक का बीमा कवर दिया जाएगा।

-सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के लिए 5 लाख का बीमा कवर तय किया गया है।

-इस्पेक्टर से ऊपर के पुलिस अधिकारियों के लिए बैंक ने 10 लाख रुपए का बीमा कवर देने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

प्रदेश POLICE को बीमा कवर का तोहफा, SBI के साथ MOU पर हस्ताक्षर

प्रदेश POLICE को बीमा कवर का तोहफा, SBI के साथ MOU पर हस्ताक्षर

Next Story