×

बुंदेलखंड में ट्रक से पेट्रोलिंग करेगी पुलिस, अपराधियों पर लगेगा अंकुश

Admin
Published on: 5 April 2016 10:51 AM IST
बुंदेलखंड में ट्रक से पेट्रोलिंग करेगी पुलिस, अपराधियों पर लगेगा अंकुश
X

झांसी बुंदेलखंड में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अफसरों ने एक बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया है कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ट्रकों से पेट्रोलिंग करेगी।

क्या है मामला

-सोमवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक बैठक आयोजित की गई।

-बैठक में बुंदेलखंड में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अफसर शामिल हुए।

-बैठक में बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति बनाई गई।

-जिला बदर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ट्रक पर पेट्रोलिंग करने का निर्णय लिया गया।

-वाहन चोरी की सूचना को तत्काल सभी जनपद एक-दूसरे से शेयर करेंगे।

-यूपी के झांसी, ललितपुर, बांदा व चित्रकूट से चुराए गए वाहन मध्य प्रदेश के दतिया, छतरपुर व टीकमगढ़ में बेचे जाते हैं।

-बदमाश वाहन चुराने के बाद दूसरे राज्य में प्रवेश करते ही वाहन काटकर सप्लाई कर देते है।

-जिला बदर अपराधी समीपवर्ती जिलों में छुप जाते हैं। बेखौफ होकर अपराध करने लगते हैं।

-ऐसे जिला बदर अपराधियों की सूची भी एक-दूसरे को दी जाएगी।

-रात के समय ट्रक में दतिया के सिपाही झांसी तक पेट्रोलिंग करेंगे।

-इसी तरह झांसी के जवान दतिया तक ट्रक से पेट्रोलिंग करेंगे।

बैठक में डीआईजी झांसी शरद सचान, एसएसपी झांसी मनोज तिवारी के अलावा छतरपुर, बांदा, ललितपुर, चित्रकूट, दतिया, शिवपुरी व टीकमगढ़ के पुलिस अफसर मौजूद रहे।



Admin

Admin

Next Story