×

IMPACT: युवक की पिटाई और धमकाने के मामले में कार्रवाई, आरोपी सिपाही का तबादला

सिपाही रामू ठाकुर ने विमल का काॅलर पकड़ लिया और खींचते हुए बैंक के बाहर ले आया। सिपाही ने एक ग्रामीण को अपनी सरकारी रायफल थमा कर विमल को पीटा और फिर थाने ले गया। सिपाही ने बैंक मैनेजर से तहरीर ले कर विमल पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी।

zafar
Published on: 8 Dec 2016 7:29 PM IST
IMPACT: युवक की पिटाई और धमकाने के मामले में कार्रवाई, आरोपी सिपाही का तबादला
X

IMPACT: युवक की पिटाई मामले में कार्रवाई के निर्देश, विवादों में घिरी है लखनऊ पुलिस

लखनऊ: Newstrack.com की खबर का असर हुआ है। बैंक की लाइन में लगे एक युवक को सिपाही द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के मामले में आरोपी सिपाही का तबादला कर दिया गया है। सिपाही रामू ठाकुर को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इससे पहले यूपी पुलिस की तरफ से लखनऊ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। बता दें, कि बुधवार को गोसाईगंज इलाके के अमेठी कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच के बाहर एक सिपाही रामू ठाकुर ने पैसे जमा करने आए युवक को न सिर्फ पीट डाला, बल्कि उस पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी थी। Newstrack.com ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था।

यह भी पढ़ें ... VIDEO में देखिए UP पुलिस की गुंडई, राइफल थमा युवक को बुरी तरह पीट रहा ये सिपाही

युवक को पीटा

-गोसाईगंज के बसरहिया गांव निवासी विमल वर्मा बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे से पैसा जमा करने के लिए गोसाईगंज इलाके के अमेठी कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की लाइन में खड़े थे।

-लाइन में लगे लोगों को धमका रहे एक सिपाही ने लाइन तोड़ने का विरोध कर रहे विमल वर्मा से पहले बदसलूकी की और फिर जमकर पीट दिया।

-यही नहीं, सिपाही ने बैंक मैनेजर से तहरीर लेकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी थी।





क्या है पूरा मामला ?

-दरअसल विमल लाइन में घंटों से खड़े थे, तभी क्षेत्र का एक रसूखदार व्यक्ति भी बैंक पहुंच गया और बगैर लाइन में लगे पैसे जमा करने लगा।

-लाइन के बगैर पैसा जमा करने पर विमल ने उस रसूखदार का विरोध किया।

-रसूखदार के समर्थन में आए बैंक कर्मचारियों ने विमल को धमकाते हुए कहा कि उनका पैसा 12 बजे के बाद जमा होगा, वह वापस जाएं।

-इसके बाद ही वहां तैनात सिपाही रामू ठाकुर ने विमल का काॅलर पकड़ लिया और उन्हें खींचते हुए बैंक लाइन के बाहर ले आया।

-पहले तो सिपाही ने एक ग्रामीण को अपनी सरकारी रायफल थमा कर विमल को पीटा और फिर थाने ले गया।

-सिपाही रामू ठाकुर ने बैंक मैनेजर से अभद्रता की तहरीर ले कर विमल पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी।

-सिपाही द्वारा युवक की पिटाई और अपनी सरकारी रायफल ग्रामीण के हवाले कर देने पर थानाध्यक्ष गोसाईगंज, संजीव कांत मिश्रा कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए थे।

आगे स्लाइड में देखिए युवक को पीटते सिपाही की VIDEO ...



zafar

zafar

Next Story