TRENDING TAGS :
लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षकों की पारिश्रमिक दरें बढ़ीं, जीओ हुआ जारी
लखनऊ: लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में जिन पर्यवेक्षकों व विशेषज्ञों की उत्तर पुस्किाएं जांचने और इंटरव्यू के दौरान सेवाएं ली जाती हैं, उनकी पारिश्रमिक दरों में बढ़ोतरी की गई है। यूपी के कार्मिक विभाग ने इस सिलसिले में शासनादेश जारी कर दिया है।
पर्यवेक्षकों से संबंधित ये हैं दरें:
समन्वयी पर्यवेक्षक 1,500 रुपए प्रतिदिन
सहायक समन्वयी पर्यवेक्षक 945 रुपए प्रतिदिन
पर्यवेक्षक 945 रुपए प्रतिदिन
अति. पर्यवेक्षक 945 रुपए प्रतिदिन
सहायक पर्यवेक्षक 750 रुपए प्रतिदिन
अन्तरीक्षक 600 रुपए प्रतिदिन
लिपिक 510 रुपए प्रतिदिन
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 225 रुपए प्रतिदिन
विशेषज्ञों से संबंधित दरें:
पेपर सेटर्स 2,250 रुपए प्रति प्रश्न पत्र
माडरेटर्स 1,500 रुपए प्रति प्रश्न पत्र
साक्षात्कार को बुलाए गए विशेषज्ञ 2,250 रुपए प्रतिदिन व नियमानुसार टीए/डीए
आयोग में पेपर सेटर्स की बैठकों 2,250 रुपए प्रतिदिन व नियमानुसार टीए/डीए