×

UP में एक्टिव मामले 2800 पार: बीते 24 घण्टों में आए 491 नये केस, लखनऊ में मिले 95 संक्रमित

UP में एक्टिव मामले 2800 पार: प्रदेश में कल एक दिन में कुल 74,047 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 491 नये मामले आये हैं।

Shashwat Mishra
Published on: 27 July 2022 4:50 PM GMT
Active cases in UP cross 2800: 491 new cases in last 24 hours, 95 infected in Lucknow
X

UP में एक्टिव मामले 2800 पार: Photo- Social Media

Lucknow: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 74,047 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण (corona infection) के 491 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,92,97,879 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 498 लोग और अब तक कुल 20,74,150 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2,804 एक्टिव मामले है।

लखनऊ में मिले 95 संक्रमित

सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को 95 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 49 पुरूष एवं 46 महिला रोगी है। जिसमें अलीगंज-26, रेडक्रास-14, आलमबाग-11, चिनहट-11, इन्दिरानगर-6, सरोजनीनगर-6, एन0के0 रोड-5, ऐशबाग-3, सिल्वर जुबली-2, गोसाईगंज-1, टूडियागंज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-17, ट्रैवल-2, आईएलआई-23, प्री-सर्जिकल-5 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं, कुल 77 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 476 है।

34.70 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी गई

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 26 जुलाई, 2022 को एक दिन में 4,02,839 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,35,75,778 एवं दूसरी डोज 14,55,17,483 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,40,90,280 व दूसरी डोज 1,28,34,840 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 84,54,394 और दूसरी डोज 70,34,190 दी गयी। कल तक 55,82,064 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 34,70,89,029 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story