TRENDING TAGS :
UP: श्रद्धालुओं को स्नान कराने के लिए सरकारी रोडवेज बसें तैयार
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम श्रद्धालुओं के लिए तत्पर है। प्रदेशभर में निगम ने अपनी 8,000 बसों को ड्यूटी पर लगा दिया है। खिचड़ी के अगले दिन 16 जनवरी को मौनी अमावस्या वाले स्नान वाले दिन के लिए यूपी की सरकारी रोडवेज बसें पूरी तरह से तैयार हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम श्रद्धालुओं के लिए तत्पर है। प्रदेशभर में निगम ने अपनी 8,000 बसों को ड्यूटी पर लगा दिया है। खिचड़ी के अगले दिन 16 जनवरी को मौनी अमावस्या वाले स्नान वाले दिन के लिए यूपी की सरकारी रोडवेज बसें पूरी तरह से तैयार हैं।
श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य स्थान पहुंचने में दिक्कत न हो इसके लिए जिले के चुनिंदा शहरों में निगम ने बसों को प्रबंध कर दिया है। 2 जनवरी से शुरू हुए इलाहाबाद के माघ मेले के लिए लखनऊ रोडवेज रीजन से 300 स्पेशल बसों का संचालन चालू कर दिया है।
संगम स्पेशल बसें चारबाग और कैसरबाग बस स्टेशन से मिल रही हैं। यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सत्ता पर काबिज होने के बाद से लगातार संगम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार सक्रिय रहे हैं। इसी को लेकर परिवहन निगम ने बसों को तैयार कर दिया है। ये बसें यूपी के सभी जिलों में चल रही हैं।
डिपो को मिल चुकी है सूची
श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए यूपी के सभी क्षेत्रीय डिपो को संगम स्पेशल बसों की सूची बनाकर शासन ने भेज दिया है। जारी सूचना के आधार पर बस स्टेशनों पर रोडवेज बसों का संचालन होगा।