TRENDING TAGS :
UP निकाय चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग ने अफसरों को दिए ये निर्देश
यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बैठक कर अफसरों को ज़रूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।
लखनऊ : यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बैठक कर अफसरों को ज़रूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस बैठक में प्रदेश भर में भेजे गए सभी ऑब्जर्वर मौजूद थे। बैठक के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के कम्यूनिकेशन ऐप और स्टेट इलेक्शन कमीशन यूपी ऑब्ज़र्वर ऐप की अफसरों को ट्रेनिंग भी दी गई। इसी ऐप के ज़रिए आयोग इन अफसरों के साथ कम्यूनिकेशन करेगा।
बैठक के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेक्षकों से मतदान से दो दिन पहले आवंटित ज़िलों में पहुंचने का फरमान जारी किया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अफसरों को मतदान से दो दिन पहले ही आवंटित ज़िलों में पहुंचकर डीएम और पुलिस कप्तान के साथ बैठक कर निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण मतदान कराने को कहा है।
यह भी पढ़ें ... यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 27 को, 4 दिसंबर को नतीजे !
यूपी में होने नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने प्रेक्षकों के साथ बैठक कर निष्पक्ष चुनाव का ख़ाका तैयार किया है। तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 74 प्रेक्षक नियुक्त किए हैं।
बैठक के बाद विशेष कार्यधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग जय प्रकाश सिंह ने बताया है कि आयोग नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण कराने के लिए सभी ज़रूरी और एहतियाती क़दम उठा रहा है।