×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने की DGP के साथ बैठक

उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यगण सरदार परविंदर सिंह, कुंवर इक़बाल हैदर, श्रीमती रूमाना सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ओ पी सिंह के साथ बैठक की।

Anoop Ojha
Published on: 13 March 2019 4:28 PM IST
उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने की DGP के साथ बैठक
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यगण सरदार परविंदर सिंह, कुंवर इक़बाल हैदर, श्रीमती रूमाना सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ओ पी सिंह के साथ बैठक की।

यह भी पढ़ें......बलरामपुर: अल्पसंख्यक आयोग ने मसूद रजा प्रकरण में डीएम-एसपी और बजाज चीनी मिल के जीएम को किया तलब

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने डी जी पी को बताया कि पुलवामा घटना के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में राष्ट्र विरोधी व्यक्तव्य दिए जाने एवम पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी की घटनाए प्रकाश में आयी है। ऐसे कृत्य चाहे वो अल्पसंख्यक समुदाय के द्वारा किये जा रहे है, या बहुसंख्यक समाज के द्वारा किये गए हो, ऐसी घटनाओं से साम्प्रदायिक विघटन की स्थिति पैदा होती है। तथा कई मामलों में जनसामान्य द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई गई है। एवं अभियुक्त के घर तक का घेराव भी किया गया है, ऐसी स्थिति से बचने के लिये आवश्यक है कि पुलिस स्वयं घटना का संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज करें।

यह भी पढ़ें......अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों को हटाने पर सरकार से जवाब तलब

इसी प्रकार फेस बुक एवम व्हाट्सएप आदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स से आपत्तिजनक पोस्ट जैसे ही पोस्ट की जाती है, तत्काल उसे सर्वर से ही डिलीट किये जाने की आवश्यकता है ताकि उसे शेयर न किया जा सके।

डी जी पी ने आयोग के सदस्यों के सुझावों को गंभीरता से सुना एवम अपनी सहमति जताते हुए कहा कि आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों का अनुपालन तत्काल सुनिश्चित किया जाएगा।



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story