×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आप की हर पोस्ट-ट्वीट पर होगी सरकार की नजर, यूपी में बनने जा रहा कानून

Admin
Published on: 23 Feb 2016 3:16 PM IST
आप की हर पोस्ट-ट्वीट पर होगी सरकार की नजर, यूपी में बनने जा रहा कानून
X

लखनऊ: अब आपकी हर पोस्ट और ट्वीट पर सरकार नजर रखेगी। यूपी में इसके लिए कानून बनने जा रहा है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहा संसदीय कार्यमंत्री ने?

-विधानसभा में मंगलवार को संसदीय कार्यमंत्री आजम खान ने यह जानकारी दी।

-उनके मुताबिक, ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है जिससे यह पता चलेगा कि कोई टिप्पणी किस समय, कहां से और किसने पोस्ट किया है।

-हालांकि इसमें थोड़ा समय लगेगा। इस कानून का फायदा यूपी में आने वाली सरकार को होगा।

-आपत्तिजनक टिप्पणियों से बिगड़ते माहौल को देखते हुआ यह कदम उठाया जा रहा है।

-आजम ने कहा-सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों को जेल भिजवाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। इसलिए उन लोगों को छोड़ना पड़ा।

और क्या कहा आजम ने ?

-सरकार आठ जोन में साइबर क्राइम थाने बनाने जा रही है।

-धर्म और मजहबी किताबों का अपमान सियासी फायदे के लिए किया जाता है।

-ऐसे लोगों का मकसद राज्य को तोड़ना है ।

-अपने निर्वाचन क्षेत्र में उन्हें सोशल मीडिया पर दी जाती हैं भद्दी गालियां।

-लोगों में हो कानून का डर।

-कानून बनने से लोग माहौल खराब करने के बारे में सौ बार सोचेंगे।

बीजेपी के सतीश महाना ने यूपी में कानून व्यवस्था की गिरती हालत का मामला उठाया कहा कि सपा सरकार में पुलिस पर 1044 हमले हुए। बसपा के कार्यकाल में पुलिस पर साल में 108 हमले हुए थे। तो सपा कार्यकाल में ये 261 कैसे हो गए ?



\
Admin

Admin

Next Story