×

CM Yogi Ka Bayan : 'भारत में श्रीराम, श्रीकृष्ण और भगवान बुद्ध की ही परंपरा रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं', सदन में बोले सीएम योगी

UP News : सीएम योगी ने कहा कि जब कोई भजन गाया जा रहा है तो उसे आप लोग अश्लील कैसे कह सकते हैं? कांवड़ यात्रा में क्या अश्लील गाने बजते हैं।

Abhinendra Srivastava
Published on: 16 Dec 2024 5:58 PM IST (Updated on: 16 Dec 2024 6:34 PM IST)
CM Yogi Ka Bayan :  भारत में श्रीराम, श्रीकृष्ण और भगवान बुद्ध की ही परंपरा रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं, सदन में बोले सीएम योगी
X

UP News : शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के आरोपों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि झंडा लगाने में क्या समस्या है? क्या भारत की धरती पर केसरिया झंडा नहीं लग सकता है? उन्होंने कहा कि जय श्री राम का नारा उत्तेजक नहीं, ये हमारी श्रद्धा का नारा और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने बहराइच हिंसा पर कहा कि जिस निर्दोष की हत्या हुई उसे घर के अंदर से गोली मारी गई, हमें इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।

सीएम योगी ने पूछा कि जब मोहर्रम का जुलूस हो या कोई भी मुस्लिम त्योहार का जुलूस वो हिंदू मोहल्ले से, मंदिर के सामने से सुरक्षित निकल जाता है, कोई समस्या नहीं होती है तो समस्या वहीं पर क्यों खड़ी होती है, जब कोई हिंदू शोभायात्रा किसी मस्जिद के सामने से या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलती है? उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि हिंदू मोहल्ले और मंदिर के सामने से मुस्लिम जुलूस निकल सकता है तो मुस्लिम मोहल्ले से कोई शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती? यहीं पर विवाद शुरू होता है। आप चाहते हैं कि आपके पर्व और त्योहार तो शांति से मनाए जाएं, लेकिन दूसरों के नहीं।

सीएम योगी ने कहा कि जब आप रोकते हैं तो हिंदू पक्ष की ओर से भी रिएक्शन आता है कि हम भी नहीं जाने देंगे। मुझे आश्चर्य होता है इन बातों को लेकर कि मस्जिद के सामने से शोभायात्रा नहीं निकलने देंगे। ये सड़क किसी की अमानत है क्या, ये सार्वजनिक मार्ग है, आप किसी को कैसे रोक सकते हैं? बहराइच में भी परंपरागत जुलूस था और उसी परंपरागत जुलूस को आगे बढ़ाने के लिए सारे कार्यक्रम संपन्न हुए थे। लेकिन इनके द्वारा यह कहना कि उत्तेजक नारे लगाए जा रहे थे।

जय श्रीराम का नारा उत्तेजक नहीं

उन्होंने कहा कि जय श्री राम का नारा उत्तेजक नहीं है, ये हमारी श्रद्धा का नारा है, हमारी आस्था का प्रतीक है। कल आपसे कहूंगा कि अल्ला हो अकबर का स्लोगन हमें अच्छा नहीं लगता तो क्या आपको अच्छा लगेगा? हमारी विरासत तो इतनी लंबी चौड़ी और प्राचीन है कि हम उस परंपरा को लेकर ही चले जाएं और जय श्री राम, हर हर महादेव और राधे राधे के संबोधन से ही पूरा जीवन काट सकता हूं। हमें और किसी संबोधन की आवश्यकता ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं, या भगवान राम, श्रीकृष्ण और बुद्ध की परंपरा को मानते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के अंदर राम, कृष्ण और बुद्ध की ही परंपरा रहेगी, बाबर और औरंगजेब की परंपरा नहीं रहेगी।

भजन अश्लील कैसे हो सकता है : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि जब कोई भजन गाया जा रहा है तो उसे आप लोग अश्लील कैसे कह सकते हैं? कांवड़ यात्रा में क्या अश्लील गाने बजते हैं? वहां भगवान शिव के गाने बजते हैं। दुर्गा पूजा के दौरान जो शोभायात्रा निकलती है उसमें जगत जननी मां दुर्गा की आरती बजती है, दुर्गा चालीसा बजती है, हनुमान चालीसा बजती है,ये हमारे शक्ति और भक्ति के प्रतीक हैं। अगर आपने बाबरनामा पढ़ा होता तो ये बहस करते ही नहीं। उसमें तो स्वयं मीरबाकी के द्वारा हरिहर मंदिर तोड़ने का जिक्र किया गया है, लेकिन वहां पर आपके फोर फादर और फोर फादर की पीढ़ी उसकी भुक्तभोगी रही होगी, इसलिए वहां पर आप इस स्थिति में हैं।

आपकी तो राजनीति बांटने और कटवाने की है : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में 1976 में शिया सुन्नी का विवाद हुआ था। ये लखनऊ का शिया सुन्नी विवाद भारतीय जनता पार्टी के समय ही समाप्त हुआ है। आप लोग तो शिया और सुन्नी को भी लड़ाते थे, क्योंकि आपकी तो शुरू से ही राजनीति बांटने और कटवाने की रही है। इसीलिए तो हमने कहा है कि न कटेंगे और न बटेंगे।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story