×

UP: मेडिकल कॉलेजों के सुधर सकते हैं हालात, योगी सरकार उठा रही बड़े कदम

aman
By aman
Published on: 9 Dec 2017 11:48 AM IST
UP: मेडिकल कॉलेजों के सुधर सकते हैं हालात, योगी सरकार उठा रही बड़े कदम
X
PAC स्थापना दिवस: CM योगी ने की संसद हमले की यादें ताजा

लखनऊ: यूपी के मेडिकल कॉलजों पर योगी सरकार की पैनी नजर है। यहां मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का प्रयास जारी है। हालांकि, यह बात किसी से भी नहीं छुपी है कि सूबे के मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के इलाज में कितनी लापरवाही की जाती है। मेडिकल कॉलजों में लापरवाही के ऐसे मामले रोजाना आते रहते हैं। गंभीर मरीजों के इलाज को लेकर भी डॉक्टर बेपरवाह हैं। ट्रॉमा सेंटरों की हालत तो और बुरी है। मेडिकल कॉलजों की इसी छवि को सुधारने में सीएम योगी और उनके मंत्री लगे हैं।

ये भी पढ़ें ...पेशेंट की मौत, CMO बोले डाक्टर बेंच ले रहे दवा- नेताओं का बनवाते हैं दबाव

शिकायत पर नजर डालें, तो सबसे अधिक मामला ऑक्सीजन की कमी का आता है। इसलिए सरकार स्थिति को सुधारने के मकसद से यूपी के मेडिकल कॉलजों में लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था लागू करने जा रही है। अभी तक यहां पर केवल सिलिंडर से ऑक्सीजन सप्लाई होती है। मरीज को सिलिंडर से सीधे कंप्रेस्ड मेडिकल ऑक्सीजन गैस दी जाती है। लेकिन नई सुविधा के तहत लिक्विड ऑक्सीजन की सुविधा मरीजों को मिलेगी।

ये भी पढ़ें ...KGMU: जनवरी से इलाज होगा महंगा, जानें हर जांच की संभावित दर

ई-टेंडर जारी

सरकार ने इसके लिए ई-टेंडर जारी भी कर दिया है। शुरुआती दौर में आठ पुराने कॉलेजों में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। इसके बाद अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी लिक्विड ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।

स्ट्रेटजी सेल सुधारेगी हालत

अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए ‘स्ट्रेटजी सेल’ का गठन किया है। विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में गठित सेल ने सभी मेडिकल कॉलेजों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन गैस सप्लाई करने का फैसला किया। इस पर शासन ने मंजूरी देकर ई-टेंडर भी जारी कर दिया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story