×

UP Panchayat Chunav 2021: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की तिथि का हुआ ऐलान, जारी हुई अधिसूचना

राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्यपाल के निर्देश पर अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए वोटिंग 15 जून से 3 जुलाई के बीच होगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 15 Jun 2021 4:36 PM GMT (Updated on: 15 Jun 2021 7:13 PM GMT)
Zila Panchayat Election UP 2021
X

जिला पंचायत चुनाव यूपी 2021: फोटो-सोशल मीडिया 

Zila Panchayat Election UP 2021: उत्तर प्रदेश में पंचायत चनावों के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इसको लेकर मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जानकारी दी कि आने वाले 26 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।

अधिसूचना में बताया गया है कि 26 जून 2021 को सभी प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 29 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी उम्मीदवारों को उम्मीदवारी वापस लेने का एक मौका मिलेगा। तो वहीं 3 जुलाई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन 3 बजे के बाद से मतगणना शुरू हो जाएगी और काउंटिंग पूरी होने तक चलेगी।




जानें कितने पद आरक्षित-कितने अनारक्षित

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के कुल 75 पद हैं। जिनमें से 16 पद आरक्षित हैं जबकि 27 पद अनारक्षित हैं। आरक्षित पदों में से अनुसूचित जाति के लिए 16 पद, जिनमें से 6 पद महिलाओं के लिए हैं। वहीं, 20 पद पिछड़ी जाति के लिए, जिनमें से 7 पद महिलाओं के लिए है। इसके अलावा महिलाओं के लिए 25 पद आरक्षित किए गए हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story