TRENDING TAGS :
नेचर के बीच बिताना चाहते हैं कुछ खूबसूरत पल तो जरुर जाएं 'देवभूमि'
देहरादून: फुरसती, साहसिक और धार्मिक पर्यटन उत्तराखंड की अर्थव्यस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जैसे जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान और बाघ संरक्षण-क्षेत्र और नैनीताल, अल्मोड़ा, कसौनी, भीमताल, रानीखेत और मसूरी जैसे निकट के पहाड़ी पर्यटन स्थल जो भारत के सर्वाधिक पधारे जाने वाले पर्यटन स्थलों में हैं।
पर्वतारोहियों के लिए राज्य में कई चोटियां हैं, जिनमें से नंदा देवी, सबसे उंची चोटी है और 1982 से अबाध्य है। अन्य राष्टीय आश्चर्य हैं फूलों की घाटी, जो नंदा देवी के साथ मिलकर यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है।
उत्तराखंड में, जिसे “देवभूमि” भी कहा जाता है, हिंदू धर्म के कुछ सबसे पवित्र तीर्थस्थान है और हज़ार वर्षों से भी अधिक समय से तीर्थयात्री मोक्ष और पाप शुद्धिकरण की खोज में यहां आ रहे हैं।
Next Story