×

VIDEO: अखिलेश के शेरों को बचाने के लिए कुत्तों का हो रहा वैक्सीनेशन

Admin
Published on: 24 April 2016 10:33 AM IST
VIDEO: अखिलेश के शेरों को बचाने के लिए कुत्तों का हो रहा वैक्सीनेशन
X

इटावा: लॉयन सफारी सीएम अखिलेश का ड्रीम प्रोेजेक्ट है, लेकिन यहां शेर कभी बीमार पड़ रहे हैं तो कभी दम तोड़ रहे है। इन शेरों को बचाने के लिए अब आसपास के गांव में घूम रहे अावारा कुत्तों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इससे कुत्तों में पाई जाने वाली सात बीमारियां दूर होंगी। इनमें से एक बीमारी केनाइन डिस्टपर भी है, जो हवा के जरिए इन कुत्तों से लॉयन सफारी तक पहुंच रही ही। इसकी वजह से ही अब तक यहां एक शेर, एक शेरनी और पांच शावक दम तोड़ चुके हैं और हाल ही में शेर कुबेर भी बीमार हो गया है। इससे पहले लॉयन सफारी में शेर विष्णु और शेरनी लक्ष्मी में भी इसी जानलेवा बीमारी के लक्षण मिले थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें...CM का फेवरेट शेर कुबेर बीमार, इलाज के लिए लंदन से आ रहे डॉक्‍टर

क्या कहना है चीफ वेटनरी ऑफिसर ?

-एचसी गुप्ता ने बताया कि अवारा कुत्तों में सात तरह की बीमारी पाई जाती है।

-इसमें केरंडिप हेपिटाइटिस वन और टू, हैलेप्टोट वयरेसिस मुख्य हैं।

-ये हवा के जरिए शेर और चीते के अंदर चला जाता है।

-शेर कुबरे भी इसी का शिकार हुआ है।

-कुत्तों के चिल्लाने की वजह से हवा के जरिए ये लॉयन सफारी तक पहुंचा है।



Admin

Admin

Next Story