×

UP: 17 मई से 23 जिलों में होगा 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन, जानें कौन से जिले हैं शामिल

यूपी में 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन 17 मई से 18 जनपदों से बढ़ाकर 23 जनपदों में शुरू किया जायेगा।

Shreedhar Agnihotri
Reporter Shreedhar AgnihotriPublished By Shreya
Published on: 14 May 2021 4:48 PM GMT
UP: 17 मई से 23 जिलों में होगा 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन, जानें कौन से जिले हैं शामिल
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) 17 मई से 18 जनपदों से बढ़ाकर 23 जनपदों में प्रारम्भ किया जायेगा। इन जनपदों में पांच मण्डलीय मुख्यालय हैं, जिनमें मिर्जापुर, बांदा, गोण्डा, आजमगढ़ तथा बस्ती शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में टेस्टिंग (Covid-19 Testing) क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,63,118 सैम्पल की जांच की गयी है। जनपदों द्वारा 96,055 सैम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे गये हैं। अब उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत (Recovery Raye) 86.80 हो गया है। प्रदेश में अब तक कुल 4,41,70,366 सैम्पल की जांच की गयी है।

कोरोना के 15,747 नए मामले दर्ज

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने आज बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona Virus) से संक्रमित 15,747 नये मामले आये हैं तथा 26,174 मरीज संक्रमणमुक्त (Recover) हुए हैं। अब तक 13,85,855 लोग कोविड-19 (Coviod-19) से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1,93,815 एक्टिव मामलों (Active Cases) में से 1,57,257 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त अन्य मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं।

वैक्सीनेशन (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

अब तक कुल 1,44,36,258 वैक्सीन की डोज लगाई गई

प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,71,799 क्षेत्रों में 6,17,132 टीम दिवस के माध्यम से 3,48,86,225 घरों के 16,80,11,334 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,13,82,604 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 30,54,258 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,44,36,258 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के 3,15,532 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन 17 मई, सोमवार से 18 जनपदों से बढ़ाकर 23 जनपदों में प्रारम्भ किया जायेगा। इन जनपदों 05 मण्डलीय मुख्यालय हैं जिनमें मिर्जापुर, बांदा, गोण्डा, आजमगढ़ तथा बस्ती हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली वो समय आने पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाये। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।

Shreya

Shreya

Next Story