×

समाज के ठेकेदारों, वैलेंटाइन डे पर किया हुड़दंग तो पुलिस निपटेगी सख्ती से

Rishi
Published on: 13 Feb 2018 9:58 PM IST
समाज के ठेकेदारों, वैलेंटाइन डे पर किया हुड़दंग तो पुलिस निपटेगी सख्ती से
X

लखनऊ : यूपी में वैलेंटाइन डे पर हंगामा करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आनन्द कुमार ने प्रदेश भर के पुलिस अफसरों से वैलेंटाइन डे पर नव युवक युवतियों से अभद्रता करने वालों से सख्ती से निपटने को कहा है। शॉपिंग मॉल्स, पार्क और रेस्त्रां के आसपास सादी वर्दी में भी पुलिस फ़ोर्स को तैनात रखने को कहा गया है।

एडीजी क़ानून व्यवस्था आनन्द कुमार ने बताया कि ज़िलों में तैनात पुलिस अफसरों को साफ हिदायत दी गई है, शरारती तत्वों पर निगाह रखी जाए। इस के अलावा पार्कों, शॉपिंग मॉल्स और रेस्त्रां के आसपास पुलिस फोर्स को तैनात रखने के लिए कहा गया है ताकि हुड़दंग करने वालों पर नकेल कसी जा सके। एडीजी ने थानेदारों के साथ ही सर्किल अफसरों को भी फील्ड में बने रहने के लिए कहा गया है।

ये भी देखें : अमा वैलेंटाइन चचा, पहले से क्या 75 एनिवर्सरी कम थीं जो तुमने नया डे पैदा कर दिया

वेलेंटाइन डे को पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक बताते हुए श्रीराम सेना, विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल और शिवसेना कार्यकर्ता पार्कों और शॉपिंग मॉल्स में घूमने जाने वाले प्रेमी जोड़ों की जबरदस्ती शादी कराने और मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे सकते हैं ऐसी हालात से बचने के लिए यूपी पुलिस कमर कसने का दावा कर रही है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story