TRENDING TAGS :
Varanasi: कुपोषित बच्चों की खोज कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करा रहा अदाणी फाउंडेशन
Varanasi News Today: अदाणी फाउंडेशन की टीम की ओर से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके परिवार के साथ परामर्श करके उनके इलाज के लिए बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाता है।
Varanasi: अदाणी विल्मार द्वारा संचालित अदाणी फाउंडेशन की टीम की ओर से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके परिवार के साथ परामर्श करके उनके इलाज के लिए बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाता है, जिसके अंतर्गत ऐसे बच्चों का इलाज 15 या 21 दिनों तक आवश्यक्तानुसार किया जाता है। उनके ग्रोथ की मॉनिटरिंग भी की जाती है। उनके सुधार होने के बाद बच्चों को छुट्टी दी जाती है।
बच्चों को दी जाने वाली वॉश किट
बच्चे के वापस लौटने पर उन्हें वॉश किट दिया जाता है जिसमें बाल्टी, मग, पानी छानने का छलनी, साबुन कपड़े धुलने और स्नान हेतु, पानी निकालने के लिए लंबे डंडेदार बर्तन, नेल कटर, नारियल तेल और हाथ साफ करने के लिए एक तौलिया इत्यादि आते हैं। इसी के साथ इसका इस्तेमाल भी करना सिखाया जाता है ।
2017 से कार्य कर रहा है अदाणी फाउंडेशन वाराणसी
अदाणी विल्मार द्वारा संचालित अदाणी फाउंडेशन की टीम की ओर से अपने चुनी गई मालिन बस्ती के अति गंभीर कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग पांडेयपुर स्थित पंडित दिन दयाल अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाता हैं। अदाणी फाउंडेशन वाराणसी के 98 मालिन बस्तियों में साल 2017 से कार्य करता आ रहा है।