TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Varanasi News: आर्यसमाज भवन में "स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता " का आयोजन, माताओं को किया जागरुक

Varanasi News: डा. ने कुपोषित एवम स्वस्थ शिशु में अंतर और लक्षण पर प्रमुख जानकारी प्रदान की साथ ही पार्षद हारून अंसारी ने भी ऊपरी आहार का महत्व समझाया

Ashutosh Singh
Published on: 24 Sept 2022 5:37 PM IST
Varanasi News Aryasamaj Bhavan Healthy Baby Competition organized made mothers aware
X

Varanasi News Aryasamaj Bhavan Healthy Baby Competition organized made mothers aware

Varanasi News: अदानी विल्मर एवम अदानी फाउंडेशन वाराणसी द्वारा आज 24.9.022 को लल्लापुरा स्थित आर्यसमाज भवन में पोषण माह के अंतर्गत "स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता " का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर रुची तिवारी और डॉक्टर अश्विनी गुप्ता - बाल रोग विशेषज्ञ

राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय से जिसमें 6 माह से एक साल तक के बच्चो का स्वास्थ्य चेक करने हेतु इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे जिनके द्वारा सभी बच्चों का निःसुल्क स्वास्थ्य की जांच किया गया और कुपोषण से कैसे बचा जा सकता है उस विषय पर चर्चा भी किए जैसे डा. रुची मैडम ने बताया कि मां का दूध कब और क्यों पिलाना चाहिए,बोतल का इस्तेमाल क्यों नही करनी चाहिए एवम आहार जो की शिशु का सर्वांगीण विकास करने में सहायक है। उसके बारे में भी विस्तृत चर्चा हुआ इसके पश्चात डा. ने कुपोषित एवम स्वस्थ्य शिशु में अंतर और लक्षण पर प्रमुख जानकारी प्रदान की साथ ही पार्षद हारून अंसारी ने भी ऊपरी आहार का महत्व समझाया।


इस कार्यक्रम में सुपोषण अधिकारी ममता यादव ने स्वस्थ्य शिशु को प्रथम ,द्वितीय एवम तृतीय श्रेणी के पुरस्कार का वितरण भी करवाया एवम कुछ ऊपरी आहार में जैसे तीसी का लड्डू, मिक्स खिचड़ी, मीठी दलिया बनाकर इसका महत्व समझाया

इस कार्यक्रम में सुपोषण संगिनी रेशमा परवीन,शबनम बेगम ,अंजुम बानो,सना सेख और अनीशा के साथ साथ सहायक सुपोषण अधिकारी जुगल केशरी और प्रियंका तिवारी उपस्थित थे



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story