×

Varanasi News: वाराणसी में यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूबी, दो की हालत गंभीर

Varanasi Boat Accident Today: घटना के बाद एक बार फिर से चुनाव को लेकर यात्री सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Nov 2022 10:50 AM IST
Varanasi Boat drowns in Ganga
X

वाराणसी में यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूबी (photo; social media )

Varanasi Nav Hadsa: धर्मनगरी काशी में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। शीतला घाट के सामने यात्रियों से भरी नाव बीच गंगा में अचानक पलट गई। देखते ही देखते आज नाव में सवार लोग डूबने लगे।मौके पर मौजूद मल्लाह और जल पुलिस की मदद से लोगों को किसी तरह से बचाया गया। इस दौरान 2 यात्रियों की हालत गंभीर है जिन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद एक बार फिर से चुनाव को लेकर यात्री सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है।

चीख रहे थे यात्री, भाग खड़ा हुआ नाविक

चश्मदीदों के मुताबिक शनिवार की सुबह लगभग 7:30 बजे केदार घाट से आंध्र प्रदेश से आए यात्रियों से भरी नाव निकलती है। बताया जाता है नाव में लगभग 34 लोग सवार थे। इस बीच जैसे ही नाव शीतला घाट के पास पहुंचती है अचानक उसमें पानी भरने लगता है। यह देख नाविक भाग खड़ा होता है और पानी में छलांग लगा लगा लेता है। यात्रियों में अफरातफरी मच जाती है। इसके बाद दूसरे घाटों पर मौजूद नाविक को और मल्लाह के साथ जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंच जाते हैं और एक-एक कर यात्रियों को बचाने का काम शुरू होता है।

मनमानी करते हैं नाविक

एसीपी अवधेश पांडे के मुताबिक हादसे के वक्त नाव में सवार किसी भी शख्स ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखा था ।इसके साथ ही नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे जिसकी वजह से हादसा हुआ। आमतौर पर काशी घूमने वाले यात्री नौका विहार जरूर करते हैं लेकिन स्थानीय नाविक मनमानी करते नजर आते हैं। कभी यात्रियों से अधिक किराया तो कभी नाव पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाना, उनकी आदत में शुमार हो चुका है। हैरानी इस बात की है कि स्थानीय प्रशासन नाविकों पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story