×

कोरोना काल में बीमार पड़े काशी के अस्पताल, इलाज ना मिलने से मरीज की मौत

आरोप है कि पेशेंट के कोरोना पॉजिटिव होते ही अस्पताल के कर्मचारियों ने उससे दूरी बना ली और उसे लावारिस की तरह छोड़ दिया.

Chitra Singh
Published By Chitra SinghReport By Ashutosh Singh
Published on: 12 April 2021 6:05 PM IST
कोरोना काल में बीमार पड़े काशी के अस्पताल, इलाज ना मिलने से मरीज की मौत
X

कबीरचौरा अस्पताल ( (कॉन्सेप्ट फोटो)

वाराणसी। कोरोना काल में बनारस के अस्पतालों की भयावह तस्वीर सामने आई है. आरोप है कि कबीरचौरा अस्पताल में इलाज के अभाव में एक पेशेंट ने दम तोड़ दिया. लापरवाही का सिलसिला यही नहीं थमा. बेरहम कर्मचारियों ने मृतक का शव वार्ड में ही जमीन पर छोड़ दिया. घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया.

फर्श पर ही छोड़ा पेशेंट का शव

पेशेंट की भतीजी मोनिका गुप्ता ने बताया कि उसने अपने चाचा को दो दिन पहले मण्डलीय चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया था. चाचा को सांस लेने में दिक्कत थी. डॉक्टर द्वारा इलाज शुरू किया गया तो सिर्फ दो बोतल पानी ही चढ़ाया गया. इस बीच ज़ब उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो वो पॉजिटिव निकले. आरोप है कि पेशेंट के कोरोना पॉजिटिव होते ही अस्पताल के कर्मचारियों ने उससे दूरी बना ली. लावारिस की तरह उन्हें वार्ड के एक कोने में छोड़ दिया गया. परिजनों ने पेशेंट को बीएचयू रेफर करने कि कई बार गुहार लगाई लेकिन कर्मचारियों के कानों पर जूँ नहीं रेंगा.

जमीन पर पड़ा मृतक का शव

परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर आरोप

अस्पताल कर्मचारियों की अनदेखी से कुछ देर में ही पेशेंट की जान चली गई. बावजूद इसके डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. अस्पतालों में लापरवाही का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ते आंकड़ों से जहाँ अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है तो लोगों के सब्र का बांध भी टूट रहा है.

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story