Varanasi News: दूसरे साल भी कोरोना की भेंट चढ़ा गंगा दशहरा! मायूस हुए भक्त, नहीं कर पाए स्नान

Varanasi News: गंगा दशहरा के मौके पर बनारस में स्नानार्थियों के गंगा स्नान पर रोक रही।

Ashutosh Singh
Report Ashutosh SinghPublished By Chitra Singh
Published on: 20 Jun 2021 11:04 AM GMT
Varanasi News: दूसरे साल भी कोरोना की भेंट चढ़ा गंगा दशहरा! मायूस हुए भक्त, नहीं कर पाए स्नान
X

वाराणसी: गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) पिछले साल की तरह ही इस वर्ष भी कोरोना प्रोटोकॉल की भेंट चढ़ गया। बनारस में स्नानार्थियों के गंगा स्नान पर रोक रही। दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान से वंचित हो गए।

काशी के मुख्य घाटों दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat), प्रयाग घाट (Prayag Ghat), शीतला घाट (Sheetla Ghat), अस्सी घाट (Assi Ghat), तुलसी घाट (Tulsi Ghat), हरिश्चंद्र घाट (Harishchandra Ghat), मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat), पंचगंगा व रविदास घाट (Panchganga and Ravidas Ghat) पर स्नानार्थियों के जाने पर रोक रही।

जल पुलिस चौकी से पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए बार-बार चेतावनी सूचना प्रसारित की जा रही थी। इलाकाई पुलिस प्रमुख घाटों पर और घाट जाने वाले मार्गों पर तैनात होकर लोगों को उल्टे पांव लौटा रही थी।

हालांकि, पिंड दान और अस्थि विसर्जन करने वाले यात्रियों को पुरोहित संग जाने दिया जा रहा था। स्थानीय स्नानार्थियों ने अपनी सुविधानुसार अन्य घाटों पर पुण्य सलिला में स्नान, ध्यान और पुरोहितों को दान करके पुण्य अर्जित किया

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story