TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अंडरग्राउंड दौड़ेगी वाराणसी में METRO, DPR जल्दी होगा सबमिट

Newstrack
Published on: 27 Jan 2016 7:40 PM IST
अंडरग्राउंड दौड़ेगी वाराणसी में METRO, DPR जल्दी होगा सबमिट
X

वाराणसी. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में वाराणसी मेट्रो का 80 फीसदी हिस्सा अंडरग्राउंड होगा। वाराणसी की सड़कों और घनी आबादी को देखते हुए, ये फैसला लिया गया है। इस बाबत जानकारी लखनऊ मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार केशव ने दी। वाराणसी को छोड़कर यूपी के अन्य शहरों कानपुर, आगरा और मेरठ में भी मेट्रो का डीपीआर फाइनल हो चुका है। वाराणसी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का डीपीआर लगभग पूरा होने को है और जल्द ही इन सभी डीपीआर को स्टेट गवर्नमेंट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

दो कॉरिडोर, कुल लम्बाई 28 किलोमीटर, 23 स्टेशन, 17 अंडरग्राउंड

वाराणसी में बनने वाले मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर होंगे, जिनकी कुचल लम्बाई 28 किलोमीटर होगी। पहला कॉरिडोर 19 किलोमीटर की लम्बाई होगा और बीएचयू से तरना में बीएचईएल तक जाएगा। जबकि दूसरा कॉरिडोर बनिया बाग़ से सारनाथ जाएगा, इसकी कुल लम्बाई 9 किलोमीटर होगी।

ऐसे गुजरेगा पहला कॉरिडोर

* बीएचयू गेट के पास से ये कॉरिडोर अंडरग्राउंड होगा और पहला स्टेशन पं मदन मोहन मालवीय चौक पर बनेगा।

* दूसरा स्टेशन तुलसी मानस मंदिर के पास।

* इसके बाद रत्नाकर पार्क, दुर्गा मंदिर और गोदौलिया चौक पर अंडरग्राउंड स्टेशन

* इसके बाद बेनिया बाग़ में अंडरग्राउंड स्टेशन बनेगा।

* बेनिया बाग़ में दोनों कॉरिडोर का इंटरसेक्शन होगा।

* बेनिया के बाद मौलवी पार्क में अंडरग्राउंड स्टेशन।

* इसके बाद भारत माता मंदिर और कैण्ट स्टेशन पर अंडरग्राउंड स्टेशन।

* कैंट के बाद होटल ताज गेटवे, कलेक्ट्रेट और यूपी कॉलेज बस स्टैण्ड के पास अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाने का प्रपोजल है।

* इस रूट पर राजराजेश्वरी नगर आखिरी अंडरग्राउंड स्टेशन होगा।

* इसके बाद रैंप के जरिए मेट्रो रूट एलिवेटेड सेक्शन का हो जाएगा।

* इसके बाद श्री संकटहरण हनुमान मंदिर, शिवपुर बाईपास रोड और नवलपुर रोड के चौराहे और तरना बस अड्डे पर एलीवेटेड स्टेशन बनाए जाने का प्रपोजल है।

दूसरे कॉरिडोर का रूट

* दूसरा कॉरिडोर बेनिया बाग से मैदागिन की ओर बढ़कर सारनाथ तक बनेगा

* इस कॉरिडोर की लम्बाई 9 किलोमीटर लम्बा होगी।

* मैदागिन की तरफ बढ़ने पर गांधी मैदान, मछोदरी पार्क और काशी बस अड्डे पर अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाने का प्रपोजल है।

* जलालीपुर स्टेशन पर अंडरग्राउंड स्टेशन के बाद यह कॉरिडोर रैम्प के जरिए एलीवेटेड हो जाएगा।

*सारनाथ स्टेशन तक पहुँचने में पंचकोशी मार्ग और एनएच-29 आशापुर, रिशपट्टन मार्ग और मवइया स्टेशन एलीवेटेड बनाए जाने का प्रपोजल है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story