×

Varanasi News: वाराणसी में बड़ा हादसा, गंगा नदी में प्रभु घाट पर पलटी नाव, 4 लोग डूबे 2 को बचाया

यूपी के वाराणसी जिले से बड़े हादसे की खबर आ रही है। प्रभु घाट पर सोमवार को नाव पलट गई। हादसे के वक़्त नाव में सवार 4 लोग डूब गए। जबकि, नाविकों ने दो लोगों की जान बचा ली।

aman
Written By aman
Published on: 23 May 2022 3:23 PM IST
boat capsizes prabhu ghat river ganga 4 people drowned up news india news
X

 प्रतीकात्मक चित्र 

Varanasi News: यूपी के वाराणसी जिले से बड़े हादसे की खबर आ रही है। प्रभु घाट पर सोमवार को नाव पलट गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के वक़्त नाव में सवार 4 लोग डूब गए। जबकि, नाविकों ने दो लोगों की जान बचा ली। जानकारी के अनुसार, ये हादसा तब हुआ जब कुछ लोग वोटिंग कर रहे थे। तभी पानी भरने की वजह से नाव पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, नाव पलटते ही नाविकों ने नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान उन्होंने डूब रहे दो लोगों की जान बचाई। चार लोगों की तलाश अभी भी जारी है। स्थानीय पुलिस और गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story