×

Varanasi News: जलजमाव के बीच फंसे तो कार छोड़ पैदल ही निकल पड़े अजय कुमार लल्लू, PM मोदी को घेरा

मानसून की पहली बारिश ने स्मार्ट सिटी बनने की ओर बढ़ रही काशी के विकास कार्यों की कलई खोल दी। लगभग दस घंटे की बारिश से समूचा शहर पानी-पानी हो गया।

Ashutosh Singh
Reporter Ashutosh SinghPublished By Shweta
Published on: 17 Jun 2021 10:35 PM IST (Updated on: 17 Jun 2021 10:36 PM IST)
Varanasi News: जलजमाव के बीच फंसे तो कार छोड़ पैदल ही निकल पड़े अजय कुमार लल्लू, PM मोदी को घेरा
X

Varanasi News: मानसून की पहली बारिश ने स्मार्ट सिटी बनने की ओर बढ़ रही काशी के विकास कार्यों की कलई खोल दी। लगभग दस घंटे की बारिश से समूचा शहर पानी-पानी हो गया। कुछ देर में ही जलजमाव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस बीच विपक्षी पार्टियों ने भी बारिश के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की। एक दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करने वाराणसी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जलजमाव के बीच ही पैदल ही कार्यक्रम स्थल के लिए निकल पड़े।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जैसे ही जलजमाव की समस्या देखें वैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरकर पैदल ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी वाराणसी में हो रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया और सरकार पर जमकर तंज कसा। अजय कुमार लल्लू घुटने भर पानी से होकर अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना तो हुए लेकिन उससे पहले उन्होंने गुजरात मॉडल को लेकर सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोला।

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस को क्योटो बनाने का सपना दिखाया था, लेकिन वाराणसी में आलम यह है कि सीवर का पानी पूरी तरह से भर गया है और बारिश के कारण घरों में पानी जा रहा है।

सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

यही नहीं सड़क पर गाड़ियां नाव की तरह तैर रही है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य जिलों का क्या आलम होगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश और खासकर बनारस को धोखा दिया है। यदि ऐसा गुजरात मॉडल होता है तो उन्हें गुजरात मॉडल नहीं चाहिए। दरअसल गुरुवार को सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है, जिसके चलते शहर में जगह-जगह जल जमाव ही गया है। कई इलाकों में तो मोटर से पानी निकाला जा रहा है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shweta

Shweta

Next Story